छत्तीसगढ़ विधानसभा में उछला बच्चों की मौत का मामला, मंत्री नेताम ने कहा आपके समय 25 हजार की हुई थी मौत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2566997

छत्तीसगढ़ विधानसभा में उछला बच्चों की मौत का मामला, मंत्री नेताम ने कहा आपके समय 25 हजार की हुई थी मौत

छत्तीसगढ़ में सदन की कार्यवाही में लगातार हंगामा चल रहा है. आज बच्चों का मौत का मु्द्दे ने तुल पकड़ लिया. सदन में प्रश्नकाल में आदिम जाति के आश्रम/छात्रावासों में बच्चों की मौत का मामला उठा.

Chhattisgarh Assembly uproar over children death bjp Minister ram vichar Netaam replied

Chhattisgarh Parliament winter session 2024: छत्तीसगढ़ में सदन की कार्यवाही में लगातार हंगामा चल रहा है. आज बच्चों का मौत का मु्द्दे ने तुल पकड़ लिया. सदन में प्रश्नकाल में आदिम जाति के आश्रम/छात्रावासों में बच्चों की मौत का मामला उठा. कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल ने मामला उठाते हुए कहा- आदिम जाति विभाग की ओर से संचालित आश्रम/छात्रावास में बच्चों की मौत हो रही है. आदीवासी बच्चों की मौत हो रही है और सरकार सुशासन की बात करती है, जबकि आदिवासी की सरकार होने की बात की जाती है. 

'आपके समय में 25 हज़ार बच्चों की मौत'
बच्चों की मौत के सवाल पर आदिम जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम ने जवाब दिया. उन्होंने कहा आश्रम, छात्रावासों में स्वास्थ्य और अन्य जांच के निर्देश दिए गए है. मंत्री रामविचार नेताम ने एक साल में आश्रम/छात्रावास के 11 बच्चों की मौत की जानकारी सदन में दी. नेताम ने कहा- इसके अतिरिक्त भी किसी सदस्य को जानकारी है तो सरकार को इसकी जानकारी दें, जांच करवा लेंगे. नेताम ने कहा प्रदेश में आदिवासी का बेटा मुख्यमंत्री है. आपने जो बिगाड़ा है, हम उसे बना रहे हैं. हमारी सरकार ने कहीं भी शिकायत आने पर तुरंत कार्रवाई की है. आपके समय में 25 हज़ार बच्चों की मौत हुई थी. उन क्षेत्रों में ये राज्यभर में जानकारी आई है, इसलिए आरोप-प्रत्यारोप न लगाये. इसके अलावा बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी, कवासी लखमा ने भी आदिवासी बच्चों की मौत के मामले पर सरकार को घेरा. कवासी लखमा ने कहा- छात्रावास में भूख से भी बच्चों की मौत हुई है. आदिवासी बच्चे मर रहे हैं. 

 

Trending news