MP News Today Live: भगवा झंडे के विरोध में दिग्विजय सिंह का अल्टीमेटम, अनोखी शादी बनी चर्चा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2569150

MP News Today Live: भगवा झंडे के विरोध में दिग्विजय सिंह का अल्टीमेटम, अनोखी शादी बनी चर्चा

MP Today Latest News Update 22 December 2024 LIVE: आज 22 दिसंबर दिन रविवार है. मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के साथ-साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

 

 MP News Today Live: भगवा झंडे के विरोध में दिग्विजय सिंह का अल्टीमेटम, अनोखी शादी बनी चर्चा
LIVE Blog

MP Today Latest News Update 22 December 2024 LIVE: आज 22 दिसंबर दिन रविवार है. आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कई इलाकों में बिजली की सप्लाई प्रभालित रही. आज बुधनी में नाथ संप्रदाय का संत समागम में सीएम मोहन यादव समेत कई नेता शामिल हुए. वहीं, आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के दौरे पर रहे. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ-साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

 

22 December 2024
18:32 PM

भगवा झंडा लगाने पर MP में बवाल

जिला मुख्यालय के खिलचीपुर नाके पर तिरंगे की जगह भगवा झंडा लगाए जाने का विवाद गहराता जा रहा है. कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इस मामले में स्थानीय विधायक अमर सिंह यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि विधायक ने नाके पर तिरंगा हटाकर वहां भगवा झंडा लगवाया. दिग्विजय सिंह ने कहा कि भगवा झंडा लगाना है तो भारत माता मंदिर की प्रतिमा के ऊपर लगाए, लेकिन तिरंगे का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा." उन्होंने जिला प्रशासन और कलेक्टर को 24 दिसंबर तक का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि भगवा झंडा हटाकर तिरंगा लगाया जाए.

18:27 PM

MP News: बुधनी में आयोजित हुआ नाथ संप्रदाय का संत समागम में पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव

बुधनी के जर्रापुर में स्थित श्री महारुद्रेश्वर महादेव आश्रम पंचमुखी हनुमान मंदिर में तीन दिवसीय नाथ संप्रदाय का संत समागम और आठ मान बत्तीस धुनी कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें भगवान शिव का रुद्राभिषेक,चादर कार्यक्रम एवं धर्मसभा का आयोजन हुआ इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के सीएम मोहन यादव सहित कई नेता और मंत्री कार्यक्रम में शामिल हुए.

17:58 PM

रायगढ़ में अनोखी शादी की चर्चा

शादी के अटूट बंधन में बांधने के लिए हर कोई चाहे वह किसी भी समाज का क्यों ना हो वह अपने धर्म के अनुसार रीति रिवाज से शादी विवाह करते हैं जिसमें लोगों के लाखों रुपए भी खर्च हो जाते हैं लेकिन तो युगल जोड़ी ने एक अनोखी शादी की है जिसमें ना  तो शादि मे अग्नि के फेरे लिया  गया ना काजी से कबूलनामा कराकर, पादरी के सामने या कोर्ट में शादी हुई, लेकिन रायगढ़ जिले के कापू में एक शादी ऐसी हुई कि चर्चा का विषय बन गया. दरअसल इस शादी में दोनों जोड़े ने संविधान की शपथ लेकर गुरु घासीदास जयंती के दिन शादी की है. इस अनोखी शादी में न सात फेरे हुए और न ही बैंड बाजा बजा और न ही कोई मंत्रोच्चार क्योंकि यह शादी सामान्य तरीके से गई

17:12 PM

MP News: बेटी की शादी से पहले बुजुर्ग ने दी जान 

ग्वालियर में उधार दिए 5 लाख रुपए वापस नहीं मिलने से परेशान एक बुजुर्ग ने पुल से कुदकर अपनी जान दे दी. इस बात का खुलासा मृतक की जेब से मिले सुसाइड नोट में हुआ है. इसमें उधार दिए गए व्यक्ति के पैसे वापस नहीं लौटाने और उल्टा उसे जान से मारने की धमकी दे रहा था. बुजुर्ग अपनी बेटी की शादी के लिए पैसा वापस मांग रहा था. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

15:40 PM

Bhopal news-भोपाल सौरभ शर्मा केस में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

 मेंडोरा में मिली कार और उसमें से बरामद करोड़ों के गोल्ड और कैश का मामला,  पुलिस और आयकर विभाग की टीम को मिले सबूत.  सौरभ शर्मा के अरेरा E-7 में बने दफ्तर के सामने लगे घरों के CCTV आया सामने. जो पैसा और सोना इनोवा कार से मिला है वो सौरभ शर्मा अपने दफ्तर से कार में रख कर ले गया था, उसके दफ्तर से कार निकलने की जताई जा रही है संभावना

15:00 PM
Ratlam news- पुलिस और प्रदर्शकारियों में झड़प

रतलाम के बाजना में आदिवासियों और पुलिस के बीच हुआ संघर्ष, दर्शनकारियों ने पुलिस पर देर रात पथराव कर दिया. पथराव में कुछ पुलिसकर्मियों को चोट आई, पुलिस ने बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा दिया. पुलिस ने 11 लोगों पर एफआईआर दर्ज की वहीं 6 लोगों को गिरफ्तार किया

14:25 PM

Durg news-डिप्टी सीएम अरुण साव का दुर्ग दौरा

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव आज एक दिवासीय दौरे पर दुर्ग पहुंचे. उन्होंने भिलाई के सेक्टर 2 भिलाई विद्यालय मैदान में कलार समाज के युवक युवती परिचय सम्मेलन में उपस्थित शामिल हुए. समाज के लोगों के द्वारा उपमुख्यमंत्री अरुण साव का भव्य स्वागत किया गया. उनके साथ दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर भी मौजूद रहे.

12:24 PM

Bilaspur News: स्कूल बस पर गिरा बिजली का तार
बिलासपुर में बच्चों से भरी स्कूल बस पर बिजली का तार गिर गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची बिजली विभागी टीम, मोपका चौकी प्रभारी ने जानकारी होने से किया साफ इनकार.

11:52 AM

Raipur News: IAS अधिकारी अमित कटारिया मिली ये जिम्मेदारी
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे IAS अधिकारी अमित कटारिया को लोक स्वास्थ्य, परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा विभाग का सचिव बनाया गया. अबतक मनोज कुमार पिंगुआ सम्भाल रहे थे ये जिम्मेदारी. वहीं, वित्त विभाग के सचिव की जिम्मेदारी सम्भाल रहे मुकेश कुमार बंसल को वर्तमान जिम्मेदारियों के साथ ही मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया….

 

10:42 AM

MP Fire News: निजी यात्री बस में लगी आग
बड़वानी-मुम्बई से इंदौर जा रही निजी यात्री बस हंस ट्रेवल्स में चानक आग लग गई. बस को तत्काल पास के एक ढाबे के पास खड़ी कर सवारी व सामान बस से उतार दिया गया.  देखते ही देखते आग भड़क गई और बस धु धु कर जलने लगी हादसे की सूचना मिलते ही फायर फायटर भी मौके जा पंहुचे. हालांकि, बस जलकर खाक हो गई है. वहीं इस हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.

10:34 AM

Fire in Shivpuri: शिवपुरीमें लगी आग

एमपी के शिवपुरी जिले में अलाव की आग ने तीन लोगों की जान ले ली. बताया जा रहा है कि ठंड से बचने के लिए झोपड़ी में आग जलाकर सोए एक बुजुर्ग और दो बच्चों को मौत हो गई.

09:35 AM

Surajpur News: अनियंत्रित होकर बोलेरा गाड़ी घर में घुसी
सुरजपुर के बिहारपुर थाना क्षेत्र के कुबेरपुर इलाके में अनियंत्रित होकर बोलेरा गाड़ी घर में घुस गई. इस दौरान घर के बाहर आग ताप रही महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा कि बोलेरो चालक नशे में था.

 

09:14 AM

Raipur Breaking News: दो सगी बहने ट्रेन से टकराई
रायपुर में दो  सगी बहने संदेहास्पद स्थिति में ट्रेन से टकारा गई. इसमें आंचल अग्रवाल 26 साल की मौके पर मौत हो गई. वहीं, दूसरी बहन गंभीर रूप से घायल है. जिसका इलाज जारी है. दोनो युवतियां रायपुर के गोंदवारा इलाके की निवासी हैं.

 

07:59 AM

Kanker News: डिविजनल कमांडर प्रभाकर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
डिविजनल कमांडर प्रभाकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रभाकर डिविजन केडर का बड़ा माओवादी है. पुलिस के लिए प्रभाकर का गिरफ्तार होना बड़ी उपलब्धि है. फिलहाल पुलिस ने प्रभाकर की गिरफ्तारी को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है.

 

07:59 AM
07:51 AM

Bhopal News: सौरभ शर्मा मामले में पड़ा खुलासा
भोपाल परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के घर लोकायुक्त छापा मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. आईटी ने चेतन गौर को अभिरक्षा में लिया आईटी ने चेतन गौर को कस्टडी में लेकर पूछताछ की. चेतना ने बताया कि मेंडोरा में गोल्ड और कैश से भरी पकड़ी गई गाड़ी सौरभ की चेतन के नाम से सौरभ ने खरीदी थी. इस गाड़ी का इस्तेमाल  सौरभ करता था. लेकिन प्लाट तक किसने पहुंचाई यह पता नहीं.  चेतन के नाम से सौरभ ने होशंगाबाद रोड पर पेट्रोल पंप जमीन मकान स्कूल की फ्रेंचाइजी ली है.

07:00 AM

CM Hohan Yadav: आज दिल्ली जाएंगे सीएम मोहन
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज निवाड़ी टीकमगढ़ और दिल्ली दौरा पर रहेंगे.  मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव टीकमगढ़ जिले के जतारा अंतर्गत बैरवार में जनसभा को संबोधित करेंगे.  1:40 बजे मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव निवाड़ी पहुंचेंगे, जहां किसान महासभा को संबोधित करेंगे 5:30 बजे खजुराहो से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

06:58 AM

MP News: बुधनी जाएंगे सीएम मोहन यादव
आज बुधनी में नाथ संप्रदाय का संत समागम होगा. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीएम मोहन यादव सहित कई नेता शामिल होंगे. बता दें कि बुधनी के ग्राम जर्रापुर में स्थित श्री महारुद्रेश्वर महादेव आश्रम पंचमुखी हनुमान मंदिर में तीन दिवसीय नाथ संप्रदाय का संत समागम और आठ मान बत्तीस धुनी कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें भगवान शिव का रुद्राभिषेक, चादर कार्यक्रम एवं धर्मसभा का आयोजन किया जाएगा. इसमें देश के कोने कोने से साधु संत शामिल होंगे.

06:58 AM

Chhattisgarh News: दिल्ली दौरे पर रहेंगे सीएम साय
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दिल्ली प्रवास पर रहेंगे. दोपहर 1:45 बजे एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. शाम 4:10 मिनट पर दिल्ली पहुंचेंगे. दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी नेताओं से मुलाकात करेंगे. इसके बाद छत्तीसगढ़ सदन दिल्ली में रात्रि विश्राम करेंगे

 

Trending news