How to Online Book LPG: अब आपको LPG सिलेंडर बुक करने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे कुछ आसान तरीकों से अलग-अलग कंपनी के अपने घरेलू गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं. जानते हैं कि घर बैठे कैसे बुक करें LPG-
Trending Photos
Janhit Mein Jari: अब आपको गैस सिलेंडर बुक करने के लिए बिल्कुल भी परेशान नहीं होना पड़ेगा. घर बैठे-बैठे आप अलग-अलग तरीकों से अपना घरेलू सिलेंडर बुक सकते हैं. अगर आप ऑनलाइन गैस सिलेंडर बुक नहीं कर पा रहे हैं तो आप एक SMS के जरिए भी सिलेंडर बुक कर सकते हैं. इसके अलावा आप WhatsApp के जरिए भी LPG बुक कर सकते हैं. जानिए पूरी प्रोसेस के बारे में-
कस्टमर केयर
अगर आपका सिलेंडर खाली हो गया है तो आप अपनी गैस एजेंसी के कस्टमर केयर नंबर या टोल फ्री नंबर पर कॉल कर गैस बुक कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले एजेंसी के कस्टमर केयर नंबर या टोल फ्री नंबर पर कॉल करना होगा. इसके बाद इसमें आईवीआर को फॉलो करते हुए आप गैस बुक कर सकते हैं.
SMS यानी मैसेज
आप मैसेज के जरिए भी अपना गैस सिलेंडर भरवा सकते हैं. इसके लिए आपको गैस एजेंसी का नाम स्पेस STD कोड सहित डिस्ट्रीब्यूटर का फोन नंबर लिखकर कस्टमर केयर पर मैसेज भेजना होगा.
Whatsapp पर बुक करें सिलेंडर
- Indane गैस के ग्राहक 7588888824 नबंर को सेव कर लें. अब Whatsapp पर जाकर इस नंबर की चैट ओपन करें. रजिस्टर्ड नंबर से Book या REFILL लिखकर भेजें. आपका सिलेंड बुक हो जाएगा.साथ ही आपको डिलीवरी की तारीख का रिप्लाई आ जाएगा.
- HP के ग्राहक नंबर 9222201122 नंबर सेव कर लें. गैस सिलेंडर बुक करने के लिए Whatsapp में इस नंबर की चैट ओपन करें और रजिस्टर्ड नंबर से Book लिखकर भेजें. इसके बाद ऑर्डर की डिटेल आ जाएगी.
- भारत गैस के ग्राहक नंबर 1800224344 सेव करें. सिलेंडर बुक करने के लिए इस नंबर पर जाएं और WhatsApp पर अपने रजिस्टर्ड नंबर से BOOK लिखे. आपका सिलेंडर बुक हो जाएगा और सारी डिटेल्स आ जाएगी.
Website
इसके अलावा आप अपनी गैस कंपनी की ऑफिशियल साइट पर जाकर भी सिलेंडर बुक कर सकते हैं. होम पेज पर जाकर मांगी गई डिटेल्स फिल करें और सिलेंडर बुक हो जाएगा.
थर्ड पार्टी एप
इन सबके अलावा आप थर्ड पार्टी एप जैसे पेटीएम, फोन पे, गूगल पे आदि के जरिए भी गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं.