MP News: पहले पार्टी की, फिर झगड़े के बाद खौफनाक कदम, नीमच की युवती की जयपुर में कार से कुचलकर हत्या
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2033472

MP News: पहले पार्टी की, फिर झगड़े के बाद खौफनाक कदम, नीमच की युवती की जयपुर में कार से कुचलकर हत्या

Neemuch News: मध्य प्रदेश के नीमच की रहने वाली एक युवती की जयपुर में कार से कुचलकर हत्या कर दी गई. युवक ने छेड़खानी कर झगड़ा किया और फिर युवती पर कार चढ़ाकर उसे मार डाला.

 

MP News: पहले पार्टी की, फिर झगड़े के बाद खौफनाक कदम, नीमच की युवती की जयपुर में कार से कुचलकर हत्या

प्रीतेश शारदा/नीमच: राजस्थान के जयपुर (Jaipur) में नीमच की रहने वाली एक युवती की कार से कुचलकर हत्या कर दी गई. दरअसल, मंगलवार को जयपुर के एक होटल में क्रिसमस पार्टी के दौरान युवती पर कमेंट करने की बात को लेकर झगड़ा हो गया था. झगड़े के बाद शराब के नशे में आरोपी मंगेश अरोड़ा ने कार से युवक-युवती को कुचल दिया. घायल युवक-युवती को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान लड़की की मौत हो गई. मृतक युवती उमा सुथार नीमच जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम खातीखेड़ा की रहने वाली थी.

जानें पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार जयपुर के एवरलैंड विश होटल से जयपुर निवासी मंगेश अरोड़ा, श्रेया भारद्वाज, झुंझुनूं निवासी राजकुमार जाट और नीमच की युवती उमा सुथार सुबह करीब 5 बजे क्रिसमस पार्टी करके निकले थे. पार्टी के बाद चारों के बीच झगड़ा हो गया. जिसके बाद आरोपी मंगेश अरोड़ा और एक युवती कार में बैठ गए. जबकि राजकुमार जाट और उमा सुथार पैदल जाने लगे. इसी दौरान कार सवार युवक ने दोनों पर गाड़ी चढ़ा दी. यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है. 

गुरुवार को किया गया अंतिम संस्कार
 घटना की जानकारी मिलते ही परिजन बस से जयपुर पहुंचे और एंबुलेंस में शव लेकर बुधवार देर रात को गांव खातेखेड़ा पहुंचे. जिसके बाद गुरुवार सुबह शव का अंतिम संस्कार किया गया.

यह भी पढ़ें: MP News: अनियंत्रित होकर पलटा कंटेनर, 19 भैंसों की मौत, ठूंस-ठूंसकर भरे थे 32 मवेशी

 

जयपुर में इवेंट मैनेजमेंट का काम करती थी उमा 
मृतका के परिजनों ने बताया कि बेटी उमा सुथार 2 वर्षों से जयपुर में रहकर इवेंट मैनेजमेंट का काम कर रही थी. घर की माली हालत खराब होने के चलते घर का खर्चा भी उमा ही चला रही थी. बेटी की मौत के बाद परिवार के सामने जीवन यापन को लेकर बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. वहीं मां मंजू बाई व पिता मोतीलाल सुथार लंबे समय से बीमार चल रहे हैं. पिता का हाल ही में ऑपरेशन हुआ है, जिसके चलते कामकाज करने में असमर्थ हैं. परिजनों ने शासन प्रशासन से आर्थिक सहयोग व आरोपी मंगेश अरोड़ा को फांसी देने की मांग की है.

Trending news