तुलसी के पौधा मां लक्ष्मी का सबसे प्रिय पौधा माना जाता है, इसलिए दिवाली के दिन लोग तुलसी का पौधा भी घर में लगाते हैं.
तुलसी के पौधा मां लक्ष्मी का सबसे प्रिय पौधा माना जाता है, इसलिए दिवाली के दिन लोग तुलसी का पौधा भी घर में लगाते हैं.
तुलसी के पौधे में कई औषधीय गुण पाएं जाते हैं. तुलसी के पत्ते से लेकर जड़, बीज सभी बेहद उपयोगी होता है. इसके साथ यह एक सुगंधित पौधा भी है.
वहीं हिंदू धर्म में इसका विशेष महत्व है, हर प्रकार के पूजा पाठ में तुलसी को पूजा जाता है. तुलसी के पौधे को मां लक्ष्मी का स्वरुप भी माना जाता है.
तुलसी लगाने के कुछ नियम होते हैं, शास्त्र के अनुसार रविवार को तुलसी का पौधा नहीं लगाना चाहिए. 2023 की दिवाली रविवार को ही पड़ रही है, इस कारण ज्योतिषों का मानना है कि इस बार धनतेरस को तुलसी का पौधा घर में लगाना शुभ होगा.
वैसे तो जिन पौधों में भगवान का वास हो उसे लगाना हमेशा ही शुभ होता है लेकिन ज्योतिषी के अनुसार तुलसी लगाने के लिए कार्तिक मास विशेष है. इसके अलावा गुरूवार भगवान विष्णु का दिन माना जाता है तथा शुक्रवार मां लक्ष्मी का इसलिए ये दोनों ही दिन में घर में तुलसी लगाने से से देवी देवता प्रसन्न होते हैं.
यदि आप तुलसी लगाने का सोच रहे हैं तो ध्यान रहे तुलसी का पौधा भूलकर भी सोमवार, बुधवार, रविवार और एकादशी के दिन नहीं लगाना चाहिए. इन दिनों में तो तुलसी को हाथ भी नहीं लगाना चाहिए, रविवार को तो तुलसी को जल भी नहीं चढ़ाना चाहिए.
हिंदू धर्म में दिवाली का उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. भारत में दिवाली में पांच दिनों तक मनाई जाती है, जिसमें लक्ष्मी गणेश और धन देवता कुबेर की पुजा की जाती है.
दिवाली के दिन मां लक्ष्मी जिस पर जिस पर अपनी कृपा कर देती हैं उसे जीवन भर पैसों की कमी नहीं होती. इस कारण दिवाली के दिन मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए तरह - तरह के उपाय करते हैं.
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ इसकी पुष्टि नहीं करता.
ट्रेन्डिंग फोटोज़