Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में श्रीनगर की डल झील की तर्ज पर बड़े तालाब में शिकारे चलाए जाएंगे. इस खबर के बाद लोग बेहद खुश हैं. क्योंकि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने 10 महीने पहले क्रूज और मोटर बोट पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिसके बाद से सिर्फ सामान्य बोट ही चलाई जा रही थीं.
भोपाल का बड़ा तालाब अब पर्यटकों को आकर्षित करेगा. क्योंकि आज से झील में शिकारे तैरेंगे. श्रीनगर की डल झील की तर्ज पर बड़ा तालाब में शुरू किए जा रहे शिकारे के संचालन का शुभारंभ शुक्रवार को महापौर मालती राय करेंगी.
महापौर ने बताया कि तालाब को प्रदूषण मुक्त रखने और नागरिकों को बेहतर पर्यटन सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह नई पहल की जा रही है. चूंकि क्रूज का संचालन बंद कर दिया गया है, इसलिए शिकारा चलाने का निर्णय लिया गया है.
बता दें कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने 10 महीने पहले 12 सितंबर को क्रूज और मोटर बोट पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिसके बाद से सिर्फ सामान्य बोट ही चलाई जा रही थी.
एनजीटी ने बड़ा तालाब में क्रूज के संचालन को अवैध गतिविधि करार देते हुए इसे रोकने का आदेश दिया था. आदेश में कहा गया था कि डीजल और डीजल इंजन से निकलने वाला उत्सर्जन मनुष्यों समेत जलीय जीवों के लिए खतरनाक है.
एनजीटी ने कहा था कि डीजल इंजन से निकलने वाले सल्फर और नाइट्रोजन ऑक्साइड पानी को अम्लीय बनाते हैं. यह मनुष्यों और जलीय जीवन दोनों के लिए कैंसरकारी है.
एनजीटी के आदेश के बाद भोपाल के बड़ा तालाब में 'लेक प्रिंसेस' क्रूज और 'जलपरी' मोटरबोट बंद कर दी गई थी. इनके बंद होने के बाद से लोग निजी नावों से ही बड़ा तालाब का नजारा देख रहे हैं. अब शिकारा चलने की खबर सुनकर लोग काफी खुश हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़