छत्तीसगढ़ में मौजूद है 'मिनी गोवा', खूबसूरती बना देगी दीवाना

Harsh Katare
Feb 13, 2025

गंगरेल डैम

छत्‍तीसगढ़ के धमतरी में महानदी पर बने गंगरेल डैम को रविशंकर जलाशय के नाम से भी जाना जाता है.

पर्यटक

गंगरेल बांध छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा और लंबा बांध है, यह जगह पर्यटकों की पसंदीदा जगहों में से एक है.

खूबसूरती

इसके बेहतरीन नजारों के कारण ही दूर-दूर से लोग यहां घूमने आते हैं, 1830 मीटर लंबे और सौ फीट ऊंचे बांध की खूबसूरती देखते ही बनती है.

मिनी गोवा

महानदी पर बने इस बेहद खूबसूरत बांध में जल राशि किसी समुद्री द्वीप जैसा अहसास कराती है, इसलिए इसे मिनी गोवा कहा जाता है.

आर्टिफिशियल बीच

पर्यटकों को 'सी बीच' का अहसास जगाने के लिए करीब एक किलोमीटर के दायरे में आर्टिफिशियल बीच तैयार किया गया है, यहां एक सुंदर गार्डन भी है.

समुद्री किनारा

समुद्री किनारे की तरह यहां रेत ही रेत फैली नजर आती है, जहां बैठकर लोग परिवार और दोस्तों के साथ आनंद ले सकते हैं.

निर्माण कार्य

गंगरेल बांध के निर्माण के लिए 1965 में सर्वे हुआ था, यह बांध 1978 में बनकर तैयार हुआ था.

सुंदर नजारा

बारिश के दिनों में यहां का नजारा बेहद ही शानदार हो जाता है, इन दिनों में बांध के गेट खोलने पड़ते हैं.

एंडवेंचर

पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए यहां क्रूज, मोटर बाइक, नावों की सुविधा उपलब्ध है, कई तरह के एडवेंचर की व्यवस्था यहां है

कैसे पहुंचे

गंगरेल बांध धमतरी रेलवे स्टेशन से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर है. सड़क मार्ग से रायपुर से सीधे जा सकते हैं

VIEW ALL

Read Next Story