छत्तीसगढ़ में घने जंगलों के बीच है ये रहस्यमयी किला, यहां पहुंचना है काफी मुश्किल

Harsh Katare
Feb 01, 2025

बलौदाबाजार

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में घने जंगलों के बीच स्थित सिंघनगढ़ का किला एक अनसुलझा रहस्य बन कर रह गया है.

रहस्यमयी जगह

घने जंगलों के बीच इस किले को कई लोग भूतिया जगह बताते हैं तो कई इसे राजा महाराजा का किला मानते हैं.

प्राचीन किला

बारनयापारा के मेन रोड से लगभग 4 किलोमीटर अंदर जंगल की ओर चढ़ाई करने के बाद सिंघनगढ़ का प्राचीन किला स्थित है, इस किले की बनावट काफी अलग है.

सिंघनगढ़ किला

सिंघनगढ़ के प्राचीन किले तक पहुंचना कोई आसान बात नहीं है. कहा जाता है कि यहां सिंधना धुर्वा नाम का एक गोड़ राजा था यह किसा उसका हुआ करता था

पैदल चढ़ाई

यहां तक पहुंचाने के लिए पैदल कई किलोमीटर पहाड़ों पर चढ़ाई करनी पड़ती है, यह रास्ता काफी दुर्लभ है, आज भी पुराने इतिहास का वजूद इस किले में मौजूद है

ईंटों का इस्तेमाल

सिंघनगढ़ किले के पास कई स्थानों पर नालियों में पत्थरों के बजाय ईंटों का इस्तेमाल किया गया है, इसकी कुछ ईंटों को नापे जाने पर इसकी लंबाई लगभग पौने फीट तक की आई है.

पत्थरों से नक्काशी

किले के ऊपर पहुंचने के बाद लगभग ढाई फीट की छोटी-छोटी पत्थरों से नक्काशी की गई प्राकृतिक मूर्तियां मौजूद हैं, जिनके बारे में आज तक भी पुरातत्व विभाग पता नहीं लगा पाया है.

सिंधना धुर्वा राजा

ऐसा कहा जाता है कि किला सिंधना धुर्वा राजा ने बनवाया था. कहा जाता है कि वह एक गोड़ राजा था जो अपनी प्रजा के बीच बेहद लोकप्रिय था

VIEW ALL

Read Next Story