IPL ऑक्शन में MP के इन खिलाड़ियों पर हो सकती है पैसों की बारिश; 2024 में मचाया था तहलका

Abhinaw Tripathi
Nov 18, 2024

IPL 2025 Auction

इसी हफ्ते के लास्ट में IPL 2025 का ऑक्शन होना है, इसे लेकर खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह है, एक बार फिर उनके ऊपर पैसों की बारिश हो सकती है. हम बात करने जा रहे हैं एमपी से ताल्लुक रखने वाले कुछ खिलाड़ियों के बारे में जिन पर फ्रेंचाइजी दांव लगा सकती है.

फ़ास्ट बॉलर

फ़ास्ट बॉलर कुलदीप सेन पिछले 3 साल से राजस्थान रॉयल्स खेल रहे हैं, कई मौकों पर उन्होंने अच्छी बॅालिंग करते हुए देखा गया है.

रीवा

कुलदीप सेन का जन्म 28 अक्टूबर 1996 को रीवा के ग्राम हरिहरपुर में हुआ था. पिता रामपाल सेन की सिरमौर चौराहे पर सैलून शॉप हैं.

फ्रेंचाइजी

इस बार कुलदीप सेन के ऊपर फ्रेंचाइजी अच्छा पैसा लगा सकती है, लोगों की निगाहें इस बार होने वाले ऑक्शन पर है. इनका बेस प्राइस 75 लाख है.

आशुतोष शर्मा

पंजाब के युवा खतरनाक बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने इस बार के आईपीएल में तहलका मचा दिया था.

बेस प्राइस

पंजाब के लिए खेलने वाले आशुतोष ने 11 मैचों में 187 के स्ट्राइक रेट से 189 रन बनाए थे. इनका बेस प्राइस 30 लाख है.

रतलाम

एमपी के रतलाम जिले से ताल्लुक रखने वाले आशुतोष शर्मा के ऊपर इस बार के आईपीएल में अच्छा पैसा लग सकता है.

वेंकटेश अय्यर

धुआंधार बल्लेबाजी से साल 2024 में केकेआर की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले इंदौर के वेंकटेश अय्यर भी IPL 2025 की ऑक्शन लिस्ट में शामिल हैं.

करियर

अय्यर के आईपीएल करियर को देखें तो उन्होंने अब तक 50 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 1326 रन बनाए हैं.

बोली

वेंकटेश अय्यर का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है. इस बार के आईपीएल में इनके ऊपर अच्छी खासी बोली लग सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story