कटहल सब्जी है या फल? क्या जानते हैं सही उत्तर

Nov 24, 2024

कटहल को अंग्रेज़ी में जैकफ़्रूट कहते हैं. ज्यादातर लोग मानते हैं यह एक सब्जी है.

कटहल खाने कई फायदे हैं, जिसे इसके बीज की मींगी वीर्यवर्धक, वात, पित्त, और कफ नाशक होती हैं.

कटहल में ढेर सारे विटामिन, एंटीऑक्सिडेंट, और मिनरल्स गुण पाए जाते हैं.

भारत में कटहल बहुत खाया जाता है, लेकिन बांग्लादेश और श्रीलंका का राष्ट्रीय फल माना जाता है.

भारत के केरल और तमिलनाडु में भी कटहल को राज्य फल का दर्जा भी दिया गया है.

कटहल को फल और सब्जी दोनों माना सकते हैं.

कटहल एक फल है, क्योंकि यह पेड़ पर लगता है और इसमें बीज होते हैं.

कटहल को सब्जी भी माना जाता है. क्योंकि इस्तेमाल सब्जी के रूप में किया जाता है.

कटहल दुनिया का सबसे बड़ा फल होता है. इसका वज़न 55 किलो तक हो सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story