आज भी भोपाल के इस महल में जाने से लगता है डर!

Mahendra Bhargava
Jan 14, 2025

निशानी

मध्य प्रदेश के भोपाल में नवाबों की शान-ओ-शौकत और वास्तुकला की निशानियां हैं.

बेगम शाहजहां

ऐसी ही इमारत भोपाली ताजमहल है, जिसे बेगम शाहजहां ने बनवाया था.

भव्य

लाखों रुपये और 13 साल में बनकर तैयार हुआ ताजमहल एक जमाने में भव्यता के लिए चर्चित था.

खंडहर

वर्तमान में यह इमारत एक खंडहर बन चुकी है, इसकी वजह बड़ी ही रोचक बताई जाती है.

रूह का साया

स्थानीय लोग बताते हैं कि आज भी इस पुराने महल में रात के वक्त रूह घूमती हैं.

महसूस

लोगों का कहना है कि कई बार इस ताज महल में रूह को महसूस किया गया है.

श्रद्धा कपूर

एक बार तो एक्टर श्रद्धा कपूर को भी बिना बाल खोले अंदर नहीं घुसने दिया गया था.

महिला

कहा जाता है कि ताज महल के अंदर कोई भी महिला बाल खोलकर प्रवेश नहीं कर सकती.

नया रूप

अब इस ताज महल इमारत को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बिल्कुल नया रूप दिया जा रहा है.

VIEW ALL

Read Next Story