शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं भोपाल के ये बाजार, भूल जाएंगे चांदनी चौक

Jan 14, 2025

भोपाल के बाजार न केवल स्थानीय लोगों के लिए बल्कि पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बन गए हैं.

इन बाजारों की खासियत यह है कि यहां आपको किफायती दामों पर बेहतरीन चीजें मिलेंगे.

अगर आप भोपाल में रहते हैं तो इन मशहूर बाजारों से शॉपिंग कर सकते हैं.

चौक बाजार

भोपाल का चौक बाजार स्ट्रीट शॉपिंग के लिए सबसे खास माना जाता है. यहां आपको बेहद सस्ते दामों पर सामान मिल जाएगा.

न्यू मार्केट

न्यू मार्केट भोपाल का सबसे मशहूर बाजार है. यहां आपको बहुत ही कम दामों पर सामान मिल सकता है.

बैरागढ़

बैरागढ़ लहंगे के लिए बहुत मशहूर है. यहां आपको लहंगे की कई किस्में मिलेंगी.

हबीबगंज मार्केट

हबीबगंज बाजार सस्ते सामान के लिए अपनी अलग पहचान रखता है. यहां आपको सब कुछ मिल जाएगा.

सिटी मार्केट

सिटी मार्केट भी भोपाल के लोकप्रिय बाजारों में से एक है. यहां भी आपको कई चीजें मिल जाएंगी.

बिट्टन मार्केट

बिट्टन मार्केट भोपाल का एक पुराना और मशहूर बाज़ार है. यहां की बेकरी काफी फेमस है.

VIEW ALL

Read Next Story