इटालियन मार्बल से बना है कवर्धा पैलेस, खूबसूरती ऐसी कि नहीं हटा पाएंगे नजरें

Ranjana Kahar
Feb 16, 2025

कवर्धा महल

कवर्धा पैलेस का निर्माण महाराजा धर्मराज सिंह ने 1936-39 ई.में करवाया था.

वास्तुकला और इतिहास

मैकाल पहाड़ी पर स्थित यह भव्य महल अपनी वास्तुकला और इतिहास के लिए प्रसिद्ध है.

11 एकड़

11 एकड़ में फैले इस महल के दरबार का गुंबद सोने और चांदी से नक्काशीदार है.

इटैलियन संगमरमर

यह महल इटालियन संगमरमर से बना है, जबकि कुछ पत्थर कवर्धा के निकट सोनबरसा गांव से लाए गए हैं.

प्रमुख पर्यटक स्थल

हरे-भरे बगीचों से घिरा यह महल कवर्धा के प्रमुख पर्यटक आकर्षणों में से एक है.

हाथी दरवाजा

इसका प्रवेश द्वार हाथी दरवाजा कहलाता है.कवर्धा कुल 805 वर्ग मील क्षेत्र में फैला हुआ है.

दरबार हॉल

महल में एक दरबार हॉल है, जो प्रवेश करते ही लोगों को आकर्षित करता है.

राष्ट्रीय पार्क कान्हा से दूरी

कवर्धा पैलेस से कान्हा राष्ट्रीय उद्यान की दूरी मात्र 95 किलोमीटर है.

VIEW ALL

Read Next Story