'इसे कहते हैं छत्तीसगढ़ का शिमला'; यहां लगती है सैलानियों की भीड़

Abhinaw Tripathi
Jan 09, 2025

Chhattisgarh Tourism

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में स्थित मैनपाट खूबसूरत हिल स्टेशन है. इसे छत्तीसगढ़ का शिमला भी कहा जाता है जो की अंबिकापुर से 75 किलोमीटर की दूरी पर है. यहां कई ऐसे स्थान है जहां पर पर्यटकों की भीड़ जुटती है, जानिए.

खूबसूरत हिल स्टेशन

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में स्थित है एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन जिसका नाम है मैनपाट, यहां काफी संख्या में लोग आते हैं.

टाइगर पॉइंट

हरे भरे जंगलों के बीच यह झरना एक आकर्षण का केंद्र है . झरने के साथ आस- पास की हरियाली को देखने के लिए यहां कई पर्यटक बैठे दिखाई देते हैं.

महामाया मंदिर

मैनपाट के पास स्थित यह मंदिर श्रद्धालुओं में काफी प्रसिद्ध है. लोग यहां शाम की आरती में उपस्थित रहते है और भगवान से प्राथना करते हैं.

परपटिया

मैनपाट के पास एक गांव है और वहां से 30 किमी की दूरी पर स्थित है परपटिया. यहां से सनसेट का नजारा देखने लायक होता है.

तातापानी

तातापानी एक प्राकृतिक गर्म पानी का झरना है. पौराणिक कथाओं में तातापानी का वर्णन किया गया है.यहां लोग स्नान करने के लिए आते हैं. मकर संक्रांति के त्यौहार के दौरान पर्यटकों की काफी भीड़ दिखाई देती है.

धकपो मठ

यह छत्तीसगढ़ का एकमात्र बौद्ध मठ है जो वाकई बहुत सुदंर है. यहां आपको शांति का अनुभव होगा. यहां आपको तिब्बत की संस्कृति देखने को मिलेगी.

मछली पॉइंट

यह मैनपाट में घूमने के लिए एक शानदार जगह है. यहां हरे भरे जंगलों के बीच एक झरना देखने को मिलेगा. यहां आप झरने से पानी इकट्ठा होने वाली धारा में छोटी रंगीन मछलियाँ देख सकते हैं जो यहां का आकर्षण का केंद्र है.

उछलती हुई भूमि

इस हिल स्टेशन में बाउंसिंग लैंड मौजूद है जो ट्रैम्पोलिन की तरह काम करता है. इस जगह जब कोई कूदता है, तो पूरा क्षेत्र हिलता है, जिससे यह काफी मजेदार हो जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story