महाराष्ट्र चुनाव: 5 महीने पहले जो हुआ, फिर वैसा ही हो रहा; पवार vs पवार में कौन मारेगा बाजी?
Advertisement
trendingNow12502183

महाराष्ट्र चुनाव: 5 महीने पहले जो हुआ, फिर वैसा ही हो रहा; पवार vs पवार में कौन मारेगा बाजी?

Maharashtra Chunav 2024: महाराष्ट्र में जारी विधानसभा चुनाव के बीच एक बार फिर पवार vs पवार की जंग सामने आ रही है और बारामती सीट पर अजित पवार को उनके भतीजे युगेंद्र पवार टक्कर दे रहे हैं. पांच महीने पहले बारामती लोकसभा सीट पर भी पवार vs पवार का मुकाबला देखने मिला था.

महाराष्ट्र चुनाव: 5 महीने पहले जो हुआ, फिर वैसा ही हो रहा; पवार vs पवार में कौन मारेगा बाजी?

Baramati Vidhan Sabha Seat: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Chunav) के लिए एक तरफ महायुति ने अपना घोषणापत्र जारी करते हुए 10 गारंटियों का ऐलान कर दिया है तो वहीं गठबंधन में शामिल अजित पवार (Ajit Pawar) की एनसीपी (NCP) भी आज अपना इलेक्शन मेनिफेस्टो जारी करने जा रही है. इस बीच बारामती विधानसभा सीट (Baramati Vidhan Sabha Seat) पर अजित पवार को कड़ी टक्कर मिल रही है और उनके सामने उनके भतीजे युगेंद्र पवार है. यानी 5 महीने बाद एक बार फिर बारामती में पवार Vs पवार की जंग देखने को मिल रही है.

शरद पवार ने संभाला अजित के खिलाफ मोर्चा

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने बारामती सीट पर अजित पवार (AJit Pawar) के खिलाफ मोर्चा संभाल लिया है और पोते युगेंद्र के समर्थन में मंगलवार को एक के बाद एक चुनावी रैलियों को संबोधित किया. बारामती सीट पर युगेंद्र का मुकाबला महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और अपने चाचा अजित पवार से है.

पांच महीने बाद फिर पवार Vs पवार

पुणे जिले के बारामती तालुका के शिरसुफल में एक सभा को संबोधित करते हुए एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने कहा कि इस साल की शुरुआत में बारामती लोकसभा सीट के लिए मुकाबला कठिन था, क्योंकि यह पवार परिवार के सदस्यों के बीच हुआ था. शरद पवार ने 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव में बारामती में एनसीपी (एसपी) के उम्मीदवार युगेंद्र पवार और एनसीपी के अध्यक्ष अजित पवार के बीच होने वाले मुकाबले का जिक्र करते हुए कहा कि अब, पांच महीने बाद क्षेत्र के लोग वैसी ही स्थिति देखेंगे.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र चुनाव 2024: 6 दिन, 12 रैलियां! मराठवाड़ा से विदर्भ तक, महायुति को गति देने के लिए PM मोदी करेंगे धुआंधार प्रचार

लोकसभा चुनाव में हार गई थीं अजित पवार की पत्नी

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) में अजित पवार (Ajit Pawar) की पत्नी सुनेत्रा पवार को बारामती से मौजूदा सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) के खिलाफ खड़ा किया गया था, जिससे यह मुकाबला पवार बनाम पवार हो गया था. शरद पवार (Sharad Pawar) ने कई चुनावी सभाएं करके अपनी बेटी सुप्रिया सुले के लिए मतदाताओं से समर्थन मांगा था. चुनाव में सुप्रिया सुले ने अपनी भाभी सुनेत्रा पवार को मात दी थी.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी भाषा)

Trending news