ममता बनर्जी ने राष्ट्रगान का किया अपमान, कोर्ट ने जारी किया समन
Advertisement
trendingNow11087020

ममता बनर्जी ने राष्ट्रगान का किया अपमान, कोर्ट ने जारी किया समन

राष्ट्रगान के अपमान के आरोप में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ कोर्ट ने समन जारी किया है. उन्हें दो मार्च को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया गया है.

ममता बनर्जी ने राष्ट्रगान का किया अपमान, कोर्ट ने जारी किया समन

नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर राष्ट्रगान के अपमान के आरोप में कार्रवाई हो सकती है. मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने ममता बनर्जी को आगामी दो मार्च को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है. ममता पर राष्ट्रगान के अपमान का आरोप एक भाजपा कार्यकर्ता ने लगाया है. जिसमें कहा गया है कि ममता बनर्जी ने सार्वजनिक समारोह में राष्ट्रगान का अपमान किया था.

  1. ममता बनर्जी ने किया राष्ट्रगान का अपमान
  2. शिकायत पर कोर्ट ने जारी किया समन
  3. भाजपा नेता ने की सीएम ममता के खिलाफ शिकायत

मुंबई दौरे पर ममता ने गाया था अधूरा राष्ट्रगान?

यह पूरा मामला लगभग दो माह पुराना है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बीते साल दिसंबर में दो दिन के दौरे पर मुंबई पहुंची थीं. तब बताया गया था कि आगामी लोक सभा चुनाव की तैयारियों को लेकर उन्होंने बॉलीवुड हस्तियों के साथ बैठक की थी. 

भाजपा नेता ने सीएम ममता पर लगाया आरोप

कार्यक्रम के अंत में उन्होंने राष्ट्रगान की कुछ पंक्यतियां ही पढ़ीं. भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ने राष्ट्रगान का अपमान किया. ममता ने बैठकर राष्ट्रगान की 4-5 लाइन ही पढ़ी और फिर खड़े होकर राष्ट्रगान गाने लगीं. इस पूरे प्रकरण का एक वीडियो भी वायरल हुआ था.

पूनावाला ने ट्वीट किया था वीडियो

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी यह वीडियो शेयर किया था. पूनावाला ने ट्वीट किया था, 'क्या शिवसेना हमारे राष्ट्रगान और सम्मान के इस अपमान का समर्थन करती है? अगर नहीं तो मुझे उम्मीद है कि वे कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करेंगे..'

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news