Loksabha Election 2024: अब UP तक पहुंची पोस्टर पॉलिटिक्स, सपा ने लगाए 'यूपी + बिहार = गई मोदी सरकार' के बैनर
Advertisement
trendingNow11345516

Loksabha Election 2024: अब UP तक पहुंची पोस्टर पॉलिटिक्स, सपा ने लगाए 'यूपी + बिहार = गई मोदी सरकार' के बैनर

Poster Politics: सपा नेता IP सिंह के द्वारा जारी बैनर में बिहारी के मुख्यमंत्री नितीश कुमार और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की फोटो हैं. इसमें लिखा है, 'यूपी + बिहार = गई मोदी सरकार'.

Loksabha Election 2024: अब UP तक पहुंची पोस्टर पॉलिटिक्स, सपा ने लगाए 'यूपी + बिहार = गई मोदी सरकार' के बैनर

UP Politics: बिहार के बाद अब यूपी में भी पोस्टर पॉलिटिक्स चालू हो गई है. जैसे बिहार में सीएम नीतीश कुमार को पीएम बनाने के लिए पोस्टर लगाए जा रहे हैं ठीक वैसे ही अब लखनऊ में सपा भी कर रही है. शनिवार सुबह समाजवादी पार्टी के विक्रमतादित्य मार्ग स्थित प्रदेश कार्यालय की दीवार पर लगे एक पोस्टर से सियासी हड़कंप मच गया.

इस बैनर में बिहारी के मुख्यमंत्री नितीश कुमार और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की फोटो हैं. यह बैनर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आईपी सिंह ने जारी किया है.

तो क्या बीजेपी के लिए खड़ी हो रही मुसीबत?

पोस्टर में लिखा है, 'यूपी + बिहार = गई मोदी सरकार'. बता दें कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष 'मेन मोर्चा' बनाने में जुटा है. बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार इस मोर्चा को बनाने में जुटे हैं. उन्होंने हाल ही दिल्ली में विपक्ष के सभी बड़े नेताओं से मुलाकात की. वह समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव से भी मिले थे. पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी उन्होंने मुलाकात की थी. इस मुलाकात का मुख्य उद्देश्य सभी क्षेत्रीय दलों को बीजेपी के खिलाफ एक मोर्चे में लाना.

UP की सियासत में सुगबुगाहट तेज

इन मुलाकातों के बाद अब समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय की दीवार पर लगे पोस्टर ने नए मोर्चे की सुगबुगाहट को और हवा दे दी है.इस बैनर को लेकर सपा प्रवक्ता ने आईपी सिंह ने एक ट्वीट भी किया है. इसमें लिखा है यूपी + बिहार = गई मोदी सरकार. साथ में नीतीश और अखिलेश की तस्वीर नजर आ रही है. 

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news