Nuh Violence: नूंह में बवाल के सवाल पर भड़के सीएम खट्टर, बोले- 'सबको सुरक्षा नहीं दे सकते'
Advertisement
trendingNow11807064

Nuh Violence: नूंह में बवाल के सवाल पर भड़के सीएम खट्टर, बोले- 'सबको सुरक्षा नहीं दे सकते'

Nuh Violence: नूंह से फैली हिंसा की आग मेवात, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल तक पहुंच चुकी है. हिंसा में कई लोग जान भी गंवा चुके हैं. हरियाणा में आम लोगों की जिंदगी सुरक्षित नहीं. इस बीच सीएम खट्टर ने चौंकाने वाला जवाब दिया है.

Nuh Violence: नूंह में बवाल के सवाल पर भड़के सीएम खट्टर, बोले- 'सबको सुरक्षा नहीं दे सकते'

Nuh Violence: नूंह से फैली हिंसा की आग मेवात, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल तक पहुंच चुकी है. हिंसा में कई लोग जान भी गंवा चुके हैं. हरियाणा में आम लोगों की जिंदगी सुरक्षित नहीं. हरियाणा को की जनता सीएम खट्टर से सुरक्षा की आस लगाए बैठी है. लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी इस बवाल पर अपने हाथ खड़े कर दिए. हिंसा को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि सबको सुरक्षा नहीं दे सकते.

इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को कहा कि राज्य में सांप्रदायिक हिंसा में दो होम गार्ड समेत छह लोगों की मौत हो गई है और इन मामलों में 116 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि नूंह में झड़प के बाद अन्य स्थानों पर हिंसा की घटनाएं हुईं जिनपर काबू पा लिया गया है.

मुख्यमंत्री ने बताया कि घायलों को नूंह के नलहड़ और गुरुग्राम के मेदांता सहित विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. हिंसा की घटनाओं में 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

एक बयान में खट्टर ने कहा कि अब तक की जानकारी के अनुसार, छह लोगों की मौत हो गई है, जिनमें से दो होम गार्ड और चार आम नागरिक शामिल हैं. साथ ही कई लोग घायल हैं. उन्होंने कहा कि साजिशकर्ताओं की पहचान की जा रही है, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. खट्टर ने कहा कि आम लोगों की ‘सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है’.

राज्य में हरियाणा पुलिस के जवानों के अलावा केंद्रीय सुरक्षा बलों की 20 कंपनियां तैनात की गई हैं. इनमें तीन पलवल, दो गुरुग्राम, एक फरीदाबाद और 14 नूंह में तैनात हैं. मुख्यमंत्री ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. मुख्यमंत्री ने मंगलवार को नूंह हिंसा को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ करार दिया था और कहा था कि विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की यात्रा पर हमला ‘सुनियोजित था जो एक बड़ी साजिश की ओर इशारा करता है’.

खट्टर ने एक ट्वीट में कहा था, ‘‘सुनियोजित और षडयंत्र पूर्ण तरीके से नूंह में सामाजिक यात्रा को भंग करने के लिए आक्रमण किया गया और पुलिस को भी निशाना बनाया गया, जो बड़ी साजिश की तरफ इशारा करता है.’’ गृह मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को कहा था कि किसी ने हरियाणा में शांति भंग करने के लिए नूंह में हिंसा की साजिश रची. हिंसा के बाद मंगलवार को अधिकारियों ने जिले में कर्फ्यू लगा दिया है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news