दिल्ली (Delhi) की नरेला विधानसभा (Narela Legislative Assembly) के खामपुर गांव में पर्यावरण (Environment) बचाने की अनूठी पहल के तहत ग्रामीण 120 साल पुराने बरगद के पेड़ (Banyan Tree) को भू-माफियाओं (Land Mafia) से बचाने के लिए 24 घंटे पेड़ की रखवाली कर रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली : पिछले 120 सालों से ये पेड़ दिल्ली के खामपुर गांव (Khampur Village) के करीब 2 हजार लोगों की आस्था और उनके प्रकृति (Nature) प्रेम से जुड़ा हुआ है. यहां के लोग सालों से इस पेड़ को पूजते आए हैं. लेकिन पिछले सप्ताह कुछ अज्ञात लोगों द्वारा इसकी टहनियां काट दिए जाने के बाद खामपुर गांव के लोग 24 घंटे इस पेड़ की निगरानी (Supervision) में लगे हुए हैं. बता दें कि करीब 2,000 लोगों की आबादी (Population) वाला गांव लगभग 500 साल पुराना है.
ग्रामीणों (villagers) ने आरोप लगाते हुए बताया कि गांव के पास ही एक कॉलोनी (Colony) बसाने का काम चल रहा है, जिसे कुछ बिल्डरों (Builders) की मदद से तैयार किया जा रहा है. जब यहां कॉलोनी का काम शुरू हुआ था तभी ग्रामीणों ने उनसे कहा था कि वे इस ऐतिहासिक पेड़ (Historical Tree) को न काटें क्योंकि यह पेड़ प्रकृति के साथ-साथ उनकी आस्था (Faith) से जुड़ा हुआ है. ऐसे में चोरी-चुपके इस पेड़ को काटा जा रहा है जिसका ग्रामीण विरोध (Protest) कर रहे हैं.
ये भी पढें: 68 साल बाद टाटा ने फिर हासिल की एयर इंडिया, टाटा संस के चेयरमैन की पीएम से मुलाकात
इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस (Police) में शिकायत (Complaint) दर्ज कराई है, जिसके बाद यह मामला उत्तरी दिल्ली के अलीगढ़ थाने (Aligarh Police Station) में लंबित है. पुलिस ने ग्रामीणों को ये आश्वासन दिया है कि फिलहाल जब तक जांच (Investigation) नहीं की जाती कि ये पेड़ कितना पुराना है और किसकी जमीन (Land) पर बना हुआ है तब तक इस पेड़ को कोई नहीं काटेगा. लेकिन ग्रामीणों को अज्ञात लोगों पर भरोसा नहीं है इसलिए वे अब भी दिन-रात इसकी निगरानी में लगे हुए हैं. कभी बच्चे तो कभी युवा तो कभी गांव के बुजुर्ग बारी-बारी से इसकी निगरानी करते हैं.
ये भी पढें: दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू हटाने के फैसले के बाद LG ने भी किया ट्वीट, दी ये सूचना
भारत की राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में पेड़ों की हालत अच्छी नहीं है. पिछले 20 सालों में लगभग आधा शहरी जंगल क्षेत्र (Urban Forest Area) नई इमारतों (Buildings) की भेंट चढ़ चुका है. यहां निर्माण के लिए परमिट (Permit) हासिल करना आसान है जबकि नियम ये कहता है कि जहां तक संभव हो पेड़ों को काटने से बचाया जाए.
गांवों की तुलना में पेड़ शहरों के लोगों के लिए बहुत अहम हैं. निवासियों के लिए पेड़ कुदरती एयर फिल्टर्स (Natural Air Filters) हैं. वे अनगिनत सूक्ष्म जीवों (Micro-Organisms), छोटे जानवरों (Small Animals) और परिंदों (Birds) के घर हैं. एक रिपोर्ट (Report) के मुताबिक साल 2015 से साल 2018 के बीच दिल्ली में पेड़ों के कटान की एक भी अर्जी खारिज (No Application Rejected) नहीं हुई और इस तरह 17 हजार से ज्यादा पेड़ काटे जा चुके हैं.
ये भी पढें: रेलवे स्टेशन के नाम हमेशा पीले बोर्ड पर ही क्यों लिखे जाते हैं? बेहद रोचक है वजह
एक रिपोर्ट के मुताबिक जब से इंसान ने खेती (Farming) करना शुरू की तब से अब तक हम दुनिया के करीब छह खरब पेड़ों में से आधे यानी 3 खरब पेड़ों (Trees) को काट चुके हैं. अब भी कॉन्क्रीट के जंगल (Concrete Jungle) बनाने की रेस में हम लगातार प्रकृति का दहन कर रहे हैं.
LIVE TV