Agusta helicopter : भारत ने 2010 में हेलीकॉप्टरों की खरीद के लिए अगस्ता वेस्टलैंड के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. 1999 में चिन्हित वीवीआईपी की यात्रा के लिए एक विशेषज्ञ समिति ने ऐसे हेलीकॉप्टर खरीदने की आवश्यकता की सिफारिश की थी. बता दें, कि अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर हवा में ही अपने टैंक में ईंधन भर सकता है और इसके दोनों तरफ दो मशीन गन लगी हुई हैं. साथ ही इसका केबिन 8.3 फीट चौड़ा और 6.1 फीट ऊंचा है.
अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर हवा में ही अपने टैंक में ईंधन भर सकता है और इसके दोनों तरफ दो मशीन गन लगी हुई हैं. साथ ही अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर में 10 वीवीआईपी पैसेंजर को बिठाने का इंतजाम है. साथ ही इसमें 360 डिग्री का सर्विलांस रडार लगा है.
हेलीकॉप्टर में आत्मरक्षा सूट भी मौजूद होता है. साथ में रीट्रेक्टेबल लैंडिंग गियर भी लगे होते हैं. अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर में हाई टेल बूम के जरिए वीवीआईपी की कारें सीधे पिछले एक्जिट तक आ सकती हैं.
हेलीकॉप्टर 281 किमी प्रति घंटे की क्रूज स्पीड से उड़ान भर सकते हैं. भारत ने 2010 में AW101 हेलीकॉप्टर की खरीद के लिए अगस्ता वेस्टलैंड के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.
हेलीकॉप्टर राष्ट्राध्यक्षों और वीवीआईपी ऑपरेटरों के लिए एक सिद्ध मंच प्रदान करता है. यह सबसे उन्नत तकनीकों, डिजाइन द्वारा सुरक्षा, मिशन सिस्टम और अग्रणी विनिर्माण को जोड़ती है.
यह हेलीकॉप्टर एक दोहरे उपयोग वाला हेलीकॉप्टर है. इसका इस्तमाल वीवीआईपी परिवहन वाहन के साथ-साथ सैन्य विमान के रूप में भी किया जा सकता है. साथ ही अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर में दोनों तरफ दो मशीन गन लगाई जा सकती हैं और इसकी बॉडी को बुलेटप्रूफ बनाया जा सकता है.
इसमें दो पायलटों के लिए चालक दल की जगह है और आवश्यकताओं के आधार पर 10 वीवीआईपी या 30 सैन्य कमांडरों को समायोजित किया जा सकता है. अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टरों का केबिन अपनी श्रेणी में सबसे बड़ा है. यात्री केबिन में चल सकते हैं, जिसमें कई प्रकार के फिक्स्चर और उपकरण लगे हो सकते हैं.
इसका केबिन 8.3 फीट चौड़ा और 6.1 फीट ऊंचा है. हेलिकॉप्टर में 360 डिग्री का सर्विलांस रडार लगा होने के साथ इसमें आत्मरक्षा सूट भी है. हेलीकॉप्टर की लंबाई 74.92 फुट और ऊंचाई 21.83 फुट है. हेलिकॉप्टर की रेंज 1390 किलोमीटर है.
हेलीकॉप्टर तीन जनरल इलेक्ट्रिक CT7-6 टर्बोशाफ्ट इंजन द्वारा संचालित होते हैं. प्रत्येक इंजन को अपना ईंधन एक समर्पित सेल्फ-सीलिंग ईंधन टैंक से मिलता है जो दोहरे बूस्टर पंप और एक क्रॉस फीड सिस्टम का उपयोग करता है. तीन ईंधन टैंक एक साथ 3,222 लीटर ईंधन रख सकते हैं.
अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर का वजन लगभग 8,600 किलोग्राम है जबकि अधिकतम टेक-ऑफ वजन 14,600 किलोग्राम है. हेलीकॉप्टर आर्कटिक से अंटार्कटिक तक दुनिया के सबसे चरम वातावरण में सफलतापूर्वक संचालित हुए.
कई देश वीवीआईपी की यात्रा के लिए इस विमान का इस्तेमाल करते हैं. वायुसेना में शीर्ष अधिकारियों और तत्कालीन सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस के राजनेताओं से जुड़े भ्रष्टाचार के आरोपों के मद्देनजर राजनीतिक हंगामे के बाद 2013 में भारत को अपना सौदा रद्द करना पड़ा था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़