India vs China Military: अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भी चीन अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहा है. भारतीय और चीनी सैनिकों की एलएसी के पास एक जगह पर 9 दिसंबर को झड़प हुई, जिसमें दोनों पक्षों के कुछ जवान मामूली रूप से घायल हो गए. पूर्वी लद्दाख में दोनों पक्षों के बीच 30 महीने से अधिक समय से जारी सीमा गतिरोध के बीच पिछले शुक्रवार को संवेदनशील क्षेत्र में एलएसी (लाइन ऑफ एक्जुअल कंट्रोल) पर यांग्त्से के पास झड़प हुई. एक सूत्र ने संकेत दिया कि इसमें 200 से अधिक चीनी सैनिक शामिल थे और वे डंडे और लाठियां लिए हुए थे और चीनी पक्ष की ओर घायलों की संख्या अधिक हो सकती है. अरुणाचल प्रदेश में तवांग सेक्टर में एलएसी से सटे अपने दावे वाले कुछ क्षेत्रों में दोनों पक्ष गश्त करते हैं. यह सिलसिला 2006 से जारी है. पूर्वी लद्दाख में रिनचेन ला के पास अगस्त 2020 के बाद से भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच यह पहली बड़ी झड़प है. आइए अब आपको बताते हैं कि मिलिट्री पावर में भारत और चीन एक-दूसरे के सामने कहां ठहरते हैं.
रक्षा बजट: 1 फरवरी 2022 को पेश आम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रक्षा बजट में 9.78 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी. भारत का रक्षा बजट अब 5.25 ट्रिलियन रुपये (70.6 बिलियन डॉलर) है. जबकि चीन ने साल 2022 के लिए अपना डिफेंस बजट 1.45 ट्रिलियन युआन (229.5 बिलियन डॉलर) रखा है.
सेना: WDMMA की 2022 ग्लोबल एयर पॉवर्स रैंकिंग के अनुसार, भारत के पास 4614 टैंक हैं, जबकि चीन के पास 5250. भारत के पास 100 सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी और 1,338 रॉकेट लॉन्चर्स हैं. वहीं चीन के पास 4,120 सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी और 3,160 रॉकेट लॉन्चर्स हैं. भारत के पास 1,338 मोबाइल रॉकेट प्रोजेक्टर्स हैं और चीन के पास 3,160. भारत की पैरामिलिट्री फोर्सेज की संख्या 2,527,000 और चीन की 6,24000 है. भारत के पास 12000 बख्तरबंद गाड़ियां हैं. जबकि चीन के पास 35000.
नेवी: समंदर में भी आगे निकलने की दौड़ जारी है. भारत के पास 1 एयरक्राफ्ट कैरियर है जबकि चीन के पास दो हैं. चीन के पास 79 सबमरीन हैं जबकि भारत के पास 17. भारत के डेस्ट्रॉयर्स की संख्या 10 है और चीन की 41.
एयरफोर्स: भारत के पास 564 लड़ाकू विमान हैं और चीन के पास 1200. कुल एयरक्राफ्ट भारत के पास हैं 2182 जबकि चीन के पास 3285. भारत के पास 805 हेलिकॉप्टर्स हैं और चीन के पास 916. चीन के पास 281 अटैक हेलिकॉप्टर्स हैं वहीं भारत के पास 37.
मिसाइलें: भारत के पास 160 न्यूक्लियर वॉरहेड्स हैं और चीन के पास 250 से 350. चीन के पास DF-31A/DF-31AG ICBM मिसाइल है, जिसकी रेंज 10000-13000 किलोमीटर है. जबकि भारत के पास अग्नि मिसाइल है, जिसकी रेंज 5000 किलोमीटर है. भारत अग्नि 6 मिसाइल बना रहा है, जिसकी रेंज 11000-12000 किलोमीटर तक होगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़