..देश भक्ति के बजते गाने, हाथों में लहराते तिरंगे और जगह-जगह फिल्म 'नायक' के अभिनेता अनिल कपूर के साथ केजरीवाल के बड़े-बडे पोस्टर से मैदान का माहौल एकदम फिल्मी दिख रहा था.
मैदान का माहौल ऐसा था मानो राष्ट्रवाद का ज्वार उमड़ आया हो. दिल्ली का रामलीला मैदान पूरी तरह से भरा हुआ था. शपथ ग्रहण का गवाह बनने आई जनता में उत्साह खूब देखने को मिला.
..देश भक्ति के बजते गाने, हाथों में लहराते तिरंगे और जगह-जगह फिल्म 'नायक' के अभिनेता अनिल कपूर के साथ केजरीवाल के बड़े-बडे पोस्टर से मैदान का माहौल एकदम फिल्मी दिख रहा था.
'बॉर्डर' फिल्म के देश भक्ति से भरे गानें, 'संदेशे आते हैं हमें तड़पाते हैं'. या फिर 'रंग दे बसंती' के गाने, रामलीला मैदान में राष्ट्रवाद की बयार बह रही थी.
आज शपथ लेने के साथ ही अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की राजनीति में इतिहास रच दिया. वह लगातार तीसरी बार शपथ लेने वाले दूसरे मुख्यमंत्री बन गए. इससे पहले कांग्रेस की दिवंगत नेता शीला दीक्षित लगातार तीन बार दिल्ली की सीएम रही थीं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़