Advertisement
trendingPhotos1454620
photoDetails1hindi

Airbus Beluga: ट्रेन के दो डिब्बों से भी लंबा है ये विमान, 5 मंजिला घर जितनी है ऊंचाई, मुंबई में हुई लैंडिंग तो देखते रह गए लोग

Airbus Beluga at Mumbai Airport: बेलुगा एयरबस विमान की हाई स्पीड 864 किलोमीटर प्रतिघंटा है. यह विमान यह एक बार में 35 हजार फीट की ऊंचाई तक और 2779 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है. 

1/6

Airbus Beluga: व्हेल मछली जैसा दिखने वाला सुपर ट्रांसपोर्टर एयरबस बेलुगा विमान जैसे ही मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड हुआ, लोगों की आंखें खुली की खुली रह गईं. इस विमान का आकार काफी बड़ा है. इसकी लंबाई इतनी है कि ट्रेन के 2 डिब्बों को एक लाइन में खड़ा कर दिया जाए तो भी ये विमान उनसे बड़ा नजर आएगा. ट्रेन के एक कोच की लंबाई करीब 81 फीट होती है. अपने बड़े आकार के कारण एयरपोर्ट पर ये आकर्षक का केंद्र बन गया.

2/6

इसका डिजाइन बेलुगा व्हेल मछली के आकार जैसा है, यही कारण है कि इसे बेलुगा नाम दिया गया है. ये दुनिया के सबसे बड़े कार्गो विमानों में शुमार है. जानकारी के मुताबिक इस विमान ने पहली उड़ान 13 सितंबर 1994 में भरी थी. इस विशालकाय विमान को सिर्फ दो पायलट उड़ाते हैं.

3/6

यह 184.3 फीट लंबा यानी ट्रेन के 2 डिब्बों से भी ज्यादा बड़ा है. वहीं, इस विमान की उंचाई 56.7 फीट है. यह विमान एक बार में 40,700 किलो वजन ले जाने में सक्षम है. विमान जब पूरी तरह खाली होता है तब इसका वजन 86,500 किलो होता है.

4/6

इस विमान के पंखों की लंबाई 147.1 फीट है. ये विमान 1,55,000 किलो के अधिकतम वजन के साथ उड़ान भर सकता है. ईंधन की बात करें तो इसमें 23,860 लीटर फ्यूल आता है. 

5/6

बेलुगा एयरबस विमान की हाई स्पीड 864 किलोमीटर प्रतिघंटा है. यह विमान यह एक बार में 35 हजार फीट की ऊंचाई तक और 2779 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है. इस विमान में जनरल इलेक्ट्रिक सीएफ6-80सी2ए8 टर्बोफैन इंजन लगे हैं.

6/6

20 नवंबर को यह विमान कोलकाता एयरपोर्ट पर भी उतरा था, जहां इसे ईंधन भरवाने और चालक दल के सदस्यों के आराम करने के लिए लैंड कराया गया था. इस विमान का इस्तेमाल बड़े आकार के कार्गों की ढुलाई के लिए किया जाता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़