PM Modi Deoghar Visit: बिना नाम लिए विपक्ष पर बरसे पीएम नरेंद्र मोदी, कहा- 'शॉर्टकट वालों का शॉर्ट सर्किट हो ही जाता है'
Advertisement
trendingNow11254564

PM Modi Deoghar Visit: बिना नाम लिए विपक्ष पर बरसे पीएम नरेंद्र मोदी, कहा- 'शॉर्टकट वालों का शॉर्ट सर्किट हो ही जाता है'

Narendra Modi in Jharkhand: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को झारखंड के देवघर दौरे के दौरान कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इनमें सबसे महत्वपूर्ण देवघर एयरपोर्ट था. पीएम ने यहां के विश्व प्रसिद्ध बाबा वैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद लोगों को भी संबोधित किया. 

बाबा वैद्यनाथ मंदिर में पूजा करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Prime Minister Narendra Modi in Deoghar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को झारखंड के देवघर पहुंचे. यहां उन्होंने 16 हजार करोड़ रुपये से अधिक के अलग-अलग प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद उन्होंने लोगों को भी संबोधित किया. पीएम ने कहा कि, बाबाधाम आकर हर किसी का मन प्रसन्न हो जाता है. उन्होंने कहा कि, आज जो भी प्रोजेक्ट हमने शुरू किए हैं उससे झारखंड के विकास को नई गित मिलेगी. हमारे लिए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास महज नारा नहीं है. पिछले 8 साल में हमने इस पर काम भी किया है. पहले जिन गरीब, आदिवासी, दलित, पिछड़ों और बहन-बेटियों का नंबर सबसे अंत में आता था, आज वो हमारी प्राथमिकताओं में पहले नंबर पर हैं.    

बाबाधाम को स्वच्छ बनाने की अपील

पीएम ने बिना नाम लिए विपक्षी दलों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, "कुछ सरकारें ऐसी होती हैं, जिनके दिल में सेवा भाव नहीं, सत्ता भाव भर जाता है. ऐसी सरकारों की प्राथमिकता भी सत्ता पाना ही रह जाती है, सेवा उनकी प्राथमिकता में नहीं रहती, लेकिन बीजेपी और एनडीए की सरकार लगातार गरीबों के लिए सेवा भावना से काम कर रही है." पीएम ने बाबाधाम को स्वच्छ बनाए रखने की भी अपील लोगों से की. उन्होंने कहा कि, बाबाधाम को स्वच्छ बनाने की जिम्मेदारी सभी को लेनी चाहिए. 

'शॉर्टकट की राजनीति से रहें दूर'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, "कोरोना काल में हमारी सरकार ने गरीब के लिए मुफ्त वैक्सीन से लेकर उसके खाने-पीने तक हर चीज का ध्यान रखा. आज देश के सामने एक ऐसी चुनौती आ खड़ी हुई है, जिसे हर देशवासी को जानना और समझना है. ये चुनौती है, शॉर्टकट की राजनीति की. लोक लुभावने वादे करके, शॉर्टकट अपनाकर लोगों से वोट बटोर लेना बहुत आसान होता है." उन्होंने कहा कि, "शॉर्टकट वालों को न तो मेहनत करनी पड़ती है और न ही उन्हें दूरगामी परिणामों के बारे में सोचना पड़ता है, लेकिन जिस देश की राजनीति शॉर्टकट पर चली जाती है, उसका एक न एक दिन शॉट सर्किट भी हो ही जाता है. इसलिए मैं देशवासियों को शॉर्टकट की राजनीति से बचकर रहने का आग्रह कर रहा हूं. शॉर्टकट की राजनीति करने वाले कभी नए एयरपोर्ट नहीं बनवाएंगे, कभी नए, आधुनिक हाईवे नहीं बनवाएंगे. ऐसे लोग कभी एम्स नहीं बनवाएंगे."

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news