दिल्ली में जारी प्रदूषण की मार, कब तक जहरीली हवा में लेनी होगी सांस; जानें कहा कितना AQI
Advertisement
trendingNow11977206

दिल्ली में जारी प्रदूषण की मार, कब तक जहरीली हवा में लेनी होगी सांस; जानें कहा कितना AQI

Delhi Pollution: मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को हवा की गति काफी कम रहने वाली है इसलिए प्रदूषण में सुधार की उम्मीद बहुत कम है. 26 को हालात में कोई सुधार होने नहीं जा रहा है. हालांकि 27 नवंबर को कुछ राहत मिल सकती है. 

 

दिल्ली में जारी प्रदूषण की मार, कब तक जहरीली हवा में लेनी होगी सांस; जानें कहा कितना AQI

Delhi Pollution Level: दिल्ली में आज भी प्रदूषण से कोई राहत नहीं है. मीडिया रिपोट्स के एक बार फिर शहर का एक्यूआई 401 से ऊपर रहा है. दिल्ली में ट्रांसफोर्ट और एनसीआर के दूसरे शहरों से आने वाला प्रदूषण जहरीली हवा के प्रमुख कारण हैं. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को हवा की गति काफी कम रहने वाली है इसलिए प्रदूषण में सुधार की उम्मीद बहुत कम है. 26 नवंबर को हालात और खराब हो सकते हैं. हालांकि 27 नवंबर को दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.

दिल्ली-एनसीआर में एक्यूआई
दिल्ली सुबह 5 बजे ओवरऑल एक्यूआई 424 रहा. इसके अलावा आनंद विहार- 460, बवाना- 468, द्वारका- 437, पूसा- 408, लोधी रोड- 373, एयरपोर्ट T3- 423, आरके पुरम- 430 रहा. एनसीआर के अन्य शहरों की बात करें तो नोएडा- 396, ग्रेटर नोएडा- 401, गाजियाबाद- 424, गुरुग्राम- 343, फरीदाबाद- 427, रहा. बता दें राजधानी में शुक्रवार सुबह आठ बजे एक्यूआई 401 दर्ज किया गया जबकि शाम चार बजे एक्यूआई 415 दर्ज किया गया।

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’, 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है. 

सोमवार को हवा कुछ साफ होने की उम्मीद
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक वैज्ञानिक ने 27 नवंबर से उत्तर-पश्चिमी भारत को प्रभावित करने वाले एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण मौसम संबंधी स्थितियों में संभावित सुधार के परिणामस्वरूप प्रदूषण से थोड़ी राहत मिलने का अनुमान जताया है. 

दिल्ली के वाहनों का प्रदूषण में बड़ा योगदान
दिल्ली सरकार और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), कानपुर की एक संयुक्त परियोजना के आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को राजधानी के वायु प्रदूषण में वाहनों के उत्सर्जन का लगभग 38 फीसदी योगदान था. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news