चोरी के शक में शाहरुख की पीट-पीटकर हत्‍या, पर‍िजनों का कमिश्नर ऑफिस के बाहर धरना
Advertisement
trendingNow11079363

चोरी के शक में शाहरुख की पीट-पीटकर हत्‍या, पर‍िजनों का कमिश्नर ऑफिस के बाहर धरना

 के दामू नगर में कुछ लोगों ने चोर समझकर एक ऑटो चालक को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. अब मृतक शाहरुख शेख के परिजन पुलिस से मदद की गुहार लगा रहे हैं. 

फाइल फोटो

मुंबईः समता नगर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के दामू नगर में एक ऑटो चालक शाहरुख शेख की हत्या मामले में परिजनों ने एडिशनल पुलिस कमिश्नर ऑफिस के बाहर धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकानियों ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की.

  1. शाहरुख शेख हत्या मामले में प्रदर्शन
  2. मुंबई एडिशनल पुलिस कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन
  3. ऑटो चालक शाहरुख की पीटकर की गई थी हत्या
  4.  

पुलिस ने किया मारपीट का मामला दर्ज

बता दें कि दामू नगर में शाहरुख शेख की कुछ लोगों ने चोर समझकर जमकर पिटाई कर दी थी. इसके बाद उसे हाथ-पैर बांधकर फेंक दिया था, जिससे शाहरुख मौत हो गई थी. वहीं, पुलिस ने इस मामले में केवल मारपीट का मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस के इस रवैये से शाहरुख के परिवार के लोग काफी नाराज थे. ऐसे में गुस्साए परिजन व स्थानीय निवासियों ने नॉर्थ रीजन के एडिशनल कमिश्नर प्रवीण पडवल के कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया.

बैनर व पोस्टर लेकर किया प्रदर्शन

प्रदर्शनकारी आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग कर रहे थे. इस दौरान मृतक के परिवार के सदस्य हाथ में आरोपियों की तस्वीर वाले बैनर व पोस्टर लेकर पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहे थे.

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news