दहशत फैलाने वाले 7 आरोपी हुए गिरफ्तार, एयरगन और गाड़ी भी हुई जब्त
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1204697

दहशत फैलाने वाले 7 आरोपी हुए गिरफ्तार, एयरगन और गाड़ी भी हुई जब्त

अजमेर जिले के ब्यावर में सदर थाना क्षेत्र के श्यामगढ़ में एयरगन से फायरिंग कर दहशत फैलाने के मामले में सदर थाना पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

7 आरोपी हुए गिरफ्तार

Beawar: राजस्थान के अजमेर जिले के ब्यावर में सदर थाना क्षेत्र के श्यामगढ़ में एयरगन से फायरिंग कर दहशत फैलाने के मामले में सदर थाना पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक एयरगन और वह गाड़ी भी जब्त की है जो वायरल विडियो में दिखाई दे रही है. पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. अब पुलिस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है. 

यह भी पढ़ें - ब्यावर: शादी का झांसा देकर एक साल तक युवती से किया दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार श्यामगढ़ निवासी सुरेश काठात ने थाने में शिकायत देकर गांव में माइंस चलाने वाले राहुल जैन, आयुष जैन, सोनल जैन, भरत सिंह, सतीश माहेश्वरी और अन्य के खिलाफ गांव में फायरिंग कर दहशत फैलाने का आरोप लगाया है. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. 

सदर थाने के हैंड कास्टेबल रफीक खान ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद एसपी विकास शर्मा, एएसपी ग्रामीण वैभव शर्मा, एएसपी वृत्त ब्यावर सुमित मेहरडा के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए वायरल वीडियो के आधार पर संदिग्धों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए है. जांच में सामने आया कि वायरल वीडियो में फायरिंग कर रहे आरोपी की पहचान श्रीगंगानगर जिले के जेतसर थाना क्षेत्र के गांव 3 एफडीएम निवासी 22 वर्षीय भंवरलाल के रूप में हुई जिसे रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एयरगन भी जब्त कर ली है. 

आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने उससे मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने मोनू सिंह उर्फ हरीशचंद्र सिंह, भंवरलाल, भरतसिंह, रमनसिंह, दीपक, डगल सिंह, सफी काठात और अन्य की तलाश शुरू की. पुलिस ने मुखबिर इत्तला पर सोमवार देर शाम माइंस पर दबिश देकर श्यामगढ़ निवासी 35 वर्षीय डगल सिंह और 37 वर्षीय सफी काठात को गिरफ्तार कर लिया. उनके कब्जे से पुलिस ने उस बोलेरो गाड़ी को भी जब्त किया है जो वायरल वीडियो में दिख रही है और उसमें सवार आरोपियों में से ही एक ने हवाई फायर किया है.

Report: Dilip Chouhan

अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news