Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan2615188
photoDetails1rajasthan

भारत की शान 'सोणो राजस्थान', दिल्ली के लाल किला में बनेगी आकर्षण का केंद्र

Republic Day Special: भारत पर्व पर नई दिल्ली के लाल किला प्रांगण में राजस्थान की झांकी 'सोणो राजस्थान' आकर्षण का केंद्र बनेगी. राजस्थान की झांकी में हर चीज को बड़ी बारीकी से सजाया गया है. आइए देखते हैं कुछ झलकियां...

 

1/5

इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड में विभिन्न राज्यों सहित केन्द्रीय मंत्रालयों की 31 झांकियां शामिल होंगी, जबकि लाल किला प्रांगण में 26 से 31  जनवरी तक आयोजित होने वाले भारत पर्व-2025 में मुख्य परेड में शामिल झांकियों सहित विभिन्न राज्यों की 43 झांकियां भाग लेंगी.

 

2/5

इस बार राजस्थान की झाँकी गणतंत्र दिवस की परेड में कर्तव्य पथ से निकलने वाली चुनिंदा झांकियों में तो शामिल नहीं होंगी, लेकिन दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला प्रांगण में आयोजित होने वाले भारत पर्व-2025 में राजस्थान की झांकी 'सोणो राजस्थान' भी मुख्य परेड में निकलने वाली झांकियों के साथ ही शामिल होंगी और जन आकर्षण का केंद्र बनेगी.

3/5

इस झाँकी में विरासत और विकास का सुन्दर मिश्रण किया  गया हैं. यह झांकी विकसित भारत की संकल्पना लिए राजस्थान के समृद्ध इतिहास, संस्कृति और स्थापत्य परंपरा के साथ ही राज्य के नवीन निर्माण की एक सुंदर झांकी है.

 

4/5

इस अद्भुत झांकी के अग्रभाग में राजस्थान के पारंपरिक पर्व तीज की सुप्रसिद्ध सवारी के मनोहारी दृश्य को शामिल किया गया है, जबकि पिछले भाग में शेखावाटी की प्राचीन और दुर्लभ हवेलियों की समृद्ध विरासत को दर्शाया गया है. झांकी के नीचे के पैनल में इन हवेलियों में बने हुए पुराने भित्ति चित्र और विभिन्न प्रकार के म्यूरल की डिजाइन का दिग्दर्शन किया गया है. साथ ही झांकी में राजस्थान सरकार द्वारा जल संरक्षण और सौर ऊर्जा के क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों की झलक को भी शामिल किया गया है.

5/5

भारत पर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर वर्ष 2014 से दिल्ली में अनवरत मनाया जा रहा है. इस पर्व का उद्देश्य  विविधताओं से भरे भारत के सांस्कृतिक वैभव का प्रदर्शन करना और कलाकारों का उत्साहवर्धन करना है.