Rajasthan News: सीकर जिला के रामगढ़ शेखावाटी उपखंड के खोटिया गांव के एक युवक ने अपने विवाह में ससुराल पक्ष की ओर से टीका की रस्म में दिए गए 11 लाख रुपए नगद, दो प्लॉट के कागज व गाड़ी लौट कर एक रुपए नारियल शगुन के रूप में लेकर समाज के सामने दहेज मुक्त विवाह का उदाहरण पेश किया.
सीकर जिला के रामगढ़ शेखावाटी उपखंड के खोटिया गांव के एक युवक ने लाखों का दहेज लौटाकर समाज के सामने दहेज मुक्त विवाह का उदाहरण पेश किया है.
जानकारी के अनुसार, खोटिया गांव निवासी बजरंग सिंह शेखावत के पौत्र सीआरपीएफ सब इंस्पेक्टर मुकेश सिंह का विवाह नागौर डाबड़ी निवासी शैतान सिंह जोधा की पुत्री प्रमोद कर के साथ जयपुर में मंगलवार रात्रि को संपन्न हुआ.
विवाह में टीका की रस्म के समय दुल्हन पक्ष की ओर से 11 लाख रुपए नगद, दो प्लॉट की कागज व गाड़ी सौंपी गई. दुल्हा मुकेश सिंह शेखावत ने टीका में सौंप गई रकम व अन्य सभी वस्तुएं लौटाते हुए शगुन के रूप में नारियल व ₹1 लेकर सादगी से रस्म अदा कर समाज के सामने अनुकरणीय उदाहरण पेश किया.
दूल्हा मुकेश सिंह शेखावत का कहना है कि परिवार में सबसे बड़ा धन बेटी होती है और एक बेटी अपना घर छोड़कर अगले घर की बहू बनती है. इसलिए उसने अपने विवाह में घर आई लक्ष्मी को ही सबसे बड़ा मानकर यह कार्य किया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़