आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अंग्रेजों भारत छोड़ो अभियान की वर्षगांठ पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने शहर में तिरंगा यात्रा निकाली.
Trending Photos
Ajmer: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अंग्रेजों भारत छोड़ो अभियान की वर्षगांठ पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने शहर में तिरंगा यात्रा निकाली. इस दौरान अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी के साथ ही भाजपा शहर युवा मोर्चा की अध्यक्ष राहुल जायसवाल के साथ ही सैंकड़ों कार्यकर्ता और स्कूल और कॉलेज के युवा भी मौजूद रहे, जिन्होंने देश भक्ति के गीतों पर आजादी की 75 वर्षगांठ पर पहले रैली में जमकर नाच गाना किया.
तिरंगा यात्रा पैदल मार्च अजमेर की सवारत चौराहे से शुरू हुआ जो अजमेर के नया बाजार के साथ ही अलग-अलग मार्गों से होते हुए शहीद स्मारक पहुंचा. इस दौरान युवाओं ने देशभक्ति का परिचय देते हुए हाथों में तिरंगा लेकर आम जनता को घर-घर तिरंगा अभियान की जानकारी दी, जिससे कि वह आगामी 13 से 15 अगस्त तक अपने घर पर तिरंगा लगा सके.
यह भी पढ़ें - स्वच्छ जैसाणा अभियान : जैसलमेर कलेक्टर टीना डाबी ने सड़क पर लगाया झाड़ू, स्वच्छता का दिया संदेश
अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी ने बताया कि आजादी से पहले अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत आज के दिन से ही शुरू की गई थी. इसके प्रस्तावना आज ही पास की गई थी, जिसके बाद से अंग्रेजों को बाहर निकाला गया और 1947 में आजादी मिली, इसी आजादी को 75 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं, ऐसे में देश के युवाओं में इसे लेकर काफी उत्साह है. तिरंगे के नीचे सभी इस पल को अभिभूत कर रहे हैं और अपनी खुशी जाहिर की जा रही है. इस मौके पर क्लॉक टावर स्थित शहीद स्मारक पर स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद किया गया और उन्हें पुष्पांजलि भी अर्पित की गई.
Reporter: Ashok Bhati
अजमेर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं...
राजस्थान के इस गांव में 36 घंटे तक होता रहा गैस रिसाव, लोगों की सांस फूली, फसलें बर्बाद
जयपुर में फिरौती मांगने का डरावना तरीका, राखी के साथ भेजे कारतूस, मांगी फिरौती
पहले कोरोना, फिर मंकीपॉक्स और अब लैंग्या वायरस, जानें कितना खतरनाक है ये