गंज थाना पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सुपुर्द किया. इसके साथ ही मामले में जांच की जा रही है. मृतक राम सिंह क्वीन मेरी स्कूल में ड्राइवर था और शराब का भी आदी था.
Trending Photos
Ajmer: अजमेर के रामप्रसाद घाट के नजदीक झील में सोमवार देर शाम लाश मिलने से हड़कंप मच गया. लाश की सूचना पर पहुंची गंज थाना पुलिस ने बॉडी को स्थानीय लोगो की मदद से झील से बाहर निकलवाया.
इसके बाद मृतक की बॉडी को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया. मंगलवार को उसकी पहचान होने पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया. पुलिस सुसाइड के कारणों को लेकर जांच में जुटी है.
यह भी पढे़ं- Weather Update: राजस्थान में मानसून की बेरुखी, जानें अगले 24 घंटों में मौसम का हाल
गंज थाना पुलिस के अनुसार. सोमवार देर शाम थाने पर सूचना मिली की रामप्रसाद घाट के पास झील में लाश तैर रही है. सूचना पर पहुंचकर कर लाश को बाहर निकलवाया. बॉडी की शिनाख्त के लिए आसपास लोगों से पूछताछ की गई, जिसके बाद बॉडी को जेएलएन हॉस्पिटल के मोर्चरी में रखवा दिया गया. मंगलवार को मृतक की शिनाख्त फॉयसागर रॉड शिव नगर निवासी रामसिंह पुत्र बंसीलाल के नाम से हुई.
गंज थाना पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सुपुर्द किया. इसके साथ ही मामले में जांच की जा रही है. मृतक राम सिंह क्वीन मेरी स्कूल में ड्राइवर था और शराब का भी आदी था. परिजनों के अनुसार, वह अवसाद में चल रहा था. मृतक द्वारा किन कारणों के चलते सुसाइड किया गया है.
Reporter- Ashok Bhati
अजमेर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढे़ं- किसी भी पति को पत्नी को कभी नहीं बतानी चाहिए ये 4 बातें, जीवनभर उठाएगी इसका फायदा
यह भी पढ़ें- अपनी उम्र से बड़े पार्टनर पर क्यों मर-मिटते हैं लड़के-लड़कियां, आप भी जानिए खासियतें
यह भी पढ़ें- महज 20 की उम्र में कमसिन हसीना अवनीत कौर ने सोशल मीडिया में मचाया तहलका, फोटोज वायरल
यह भी पढ़ें- जिंदगी भर पति से ये बातें छिपाती है हर पत्नी, आखिरी दम तक नहीं बताती, खुद ले सकते टेस्ट
यह भी पढ़ें- पतियों के मुंह से ये बातें सुनना पसंद करती हैं बीवियां, शादी से पहले से होता है सपना
यह भी पढे़ं- शादी से पहले लड़कियों के बारे में लड़के जरूर जान लें ये बातें, वरना पछताते फिरेंगे लड़के