अजमेर के बिजयनगर में नगर पालिका ईओ पर मारपीट व हमले के विरोध में नगर पालिका के कर्मचारियों ने पेन डाउन व झाडू डाउन हड़ताल करके विरोध जताया. पालिका फेडरेशन शाखा बिजयनगर द्वारा मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम का ज्ञापन बिजयनगर तहसीलदार सत्यवीर सिंह यादव को सौंपा.
Trending Photos
Ajmer: अजमेर के बिजयनगर में नगर पालिका ईओ पर मारपीट व हमले के विरोध में नगर पालिका के कर्मचारियों ने पेन डाउन व झाडू डाउन हड़ताल करके विरोध जताया. बिजयनगर राजस्थान नगर पालिका फेडरेशन शाखा बिजयनगर द्वारा नगर पालिका गुलाबपुरा के अधिशासी अधिकारी कैलाश देवल के साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा मारपीट एवं जानलेवा हमले की निंदा करते हुए, पेन डाउन झाडू डाउन हड़ताल रखकर विरोध जताया.
कर्मचारियों ने अपने कार्य का बहिष्कार कर पालिका कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है.
पालिका फेडरेशन शाखा बिजयनगर द्वारा मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम का ज्ञापन बिजयनगर तहसीलदार सत्यवीर सिंह यादव को सौंपा गया. ज्ञापन में बताया की नगर पालिका गुलाबपुरा के ईओ कैलाश देवल द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में त्वरित कार्रवाई करने की मांग की और तीन दिन में दोषियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाने की मांग की है. साथ ही कहा कि अगर कार्रवाई नहीं होती है तो राजस्थान नगर पालिका फेडरेशन के साथ-साथ बिजयनगर फेडरेशन शाखा कार्य का बहिष्कार करते हुए, आगामी समय में उग्र आंदोलन करेगी, जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी.
गौरतलब है की गुलाबपुरा नगर पालिका ईओ का कार्यभार देख रहे सहायक अभिन्यता कैलाश देवल पर उनके सुभाष नगर बिजयनगर निवास स्थान पर अज्ञात लोगों द्वारा मारपीट कर व जानलेवा हमला किया गया था.
विरोध के दौरान नगर पालिका कर्मचारी फेडरेशन शाखा बिजयनगर के अध्यक्ष सुनील जैन, महामंत्री शिव प्रकाश ओझा, इतिश्री सक्सेना, इरफान अहमद, रघुनाथ सिंह राठौड़, रघुवीर प्रसाद शर्मा, कमलेश सुरोलिया रामपाल सिंह चौहान, ललित कुमार वैष्णव, गोपीलाल भील, तनवीर सिंह शेखावत, नीतू देवी, कमला देवी, गजराज सिंह रावत, सुनिल, रामस्वरूप, सुरेन्द्र कैन्हयालाल आदि कर्मचारी मौजूद रहें.
Reporter - Ashok Bhati
खबरें और भी हैं...
निकाह के बाद IAS अतहर की बेगम महरीन कुछ अलग अंदाज में आई नजर, फोटोज हो रही वायरल
बेनीवाल पर 3 साल पहले हुए हमले को लेकर अब FIR दर्ज, आरोपियों में पहला नाम हरीश चौधरी
PM मोदी आएंगे बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम, प्रस्तावित दौरे को लेकर BJP की तैयारियां तेज