अजमेर: बच्चे की आड़ में महिलाओं ने रिलायंस मार्ट में किया हाथ साफ, CCTV में हुई वारदात कैद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1603851

अजमेर: बच्चे की आड़ में महिलाओं ने रिलायंस मार्ट में किया हाथ साफ, CCTV में हुई वारदात कैद

Ajmer News: अजमेर जिले की नाका मदार गांधीनगर इलाके में स्थित रिलायंस स्मार्ट पॉइंट में महिलाओं के जरिए सामान चुराने का वीडियो वायरल हो रहा है . उनके स्मार्ट प्वाइंट पर गुरुवार को घर की सामग्री लेने के लिए चार महिलाएं पहुंची थी जिनके साथ एक बच्चा भी शामिल था. 

अजमेर: बच्चे की आड़ में महिलाओं ने रिलायंस मार्ट में किया हाथ साफ, CCTV में हुई वारदात कैद

Ajmer News: अजमेर जिले की नाका मदार गांधीनगर इलाके में स्थित रिलायंस स्मार्ट पॉइंट में महिलाओं के जरिए सामान चुराने का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे लेकर रिलायंस मार्ट के मैनेजर  के जरिए अलवर गेट थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस ने इस मामले में रिलायंस स्मार्ट पॉइंट का मौका मुआयना करते हुए अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है. 

चोरी की शिकायत मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अलवर गेट थाने के एएसआई विजेंद्र सिंह ने बताया कि स्मार्ट प्वाइंट के मैनेजर यशवंत कुमार के जरिए शिकायत दर्ज कराई गई थी. उनके स्मार्ट प्वाइंट पर गुरुवार को घर की सामग्री लेने के लिए चार महिलाएं पहुंची थी जिनके साथ एक बच्चा भी शामिल  था और चारों महिलाओं के पास एक एक थेले भी थे. उन्होंने मार्ट में रखे सामानों की जानकारी लेते हुए अपने ही कपड़ों में बनाए गए थैले के अंदर हजारों रुपए का सामान रख लिया और मौका पाकर वे रिलायंस स्मार्ट पॉइंट से गायब हो गई, लेकिन उनकी यह करतूत  वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. 

 वही बैंक मैनेजर बताया कि  जब शाम को सामान की चेकिंग करते हुए मिलान किया तो उसमें से हजारों  रुपए का सामान कम पाया गया जिसके बाद फुटेज को चेक किया गया. तो उसमें यह वारदात सामने आई. पीड़ित मैनेजर ने इस संबंध में अलवर गेट थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना करते हुए अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है. इस मामले में चार महिलाएं और एक बच्चा नजर आ रहा है जिसे लेकर सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से उनकी पहचान कर उनकी तलाश भी की जा रही है . वही इस फुटेज के साथ-साथ अन्य सीसीटीवी चेक किए गए हैं जिससे कि उनकी तलाश कर उन्हें गिरफ्तार किया जा सके. साथ पुलिस ने इलाके में महिला के खिलाफ सर्ज जारी करवाया हुआ है.

 

Trending news