Rajasthan News: राजस्थान घूमने के लिए एक बेस्ट जगह हैं, जहां देश के साथ विदेशी पर्यटक भी खूब आते हैं लेकिन आज हम आपको यहां एक ऐसे खूबसूरत गांव के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बेहद खूबसूरत है और सर्दी में घूमने एक शानदार जगह है.
अगर आप राजस्थान घूमने जा रहे हैं कि तो आप ब्यावर जिले के देवमाली गांव जा सकते हैं. यह गांव काफी अनोखा है क्योंकि यहां पर बने घर मिट्टी के हैं और छप्पर पड़े हुए हैं.
इस गांव में सिर्फ मंदिर और सरकारी भवन ही पक्के बने हैं. जानकारी के अनुसार, यहां रहने वाले लोग न तो मांसाहारी खाना खाते हैं और न ही शराब पीते हैं.
इसके अलावा यह गांव एक और खासियत रखता है कि यहां आज तक एक भी चोरी नहीं हुई है. देवमाली गांव में तीन हजार बीघा जमीन भगवान नारायण को समर्पित की गई है.
इसके साथ ही इस गांव के लोग अपनी संस्कृति से काफी गहराई से जुड़े हैं और परंपराओं का आज तक पालन कर रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, यहां पर कैरोसीन और नीम की लकड़ी जलाना सख्त मना है.
यदि आप देवमाली गांव घूमने जा रहे हैं, तो भगवान देवनारायण मंदिर जरूर जाए, जो पहाड़ी की चोटी पर बना हुआ है. कहते हैं कि इस गांव का नाम भगवान देवनारायण के नाम पर देवमाली रखा गया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़