Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan2527064
photoDetails1rajasthan

राजस्थान का ये गांव है धरती की 'जन्नत', सर्दी में लगता है 'मनाली'

Rajasthan News: राजस्थान घूमने के लिए एक बेस्ट जगह हैं, जहां देश के साथ विदेशी पर्यटक भी खूब आते हैं लेकिन आज हम आपको यहां एक ऐसे खूबसूरत गांव के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बेहद खूबसूरत है और सर्दी में घूमने एक शानदार जगह है.  

अनोखा गांव

1/5
अनोखा गांव

अगर आप राजस्थान घूमने जा रहे हैं कि तो आप ब्यावर जिले के देवमाली गांव जा सकते हैं. यह गांव काफी अनोखा है क्योंकि यहां पर बने घर मिट्टी के हैं और छप्पर पड़े हुए हैं. 

 

मांसाहारी खाना और शराब

2/5
मांसाहारी खाना और शराब

इस गांव में सिर्फ मंदिर और सरकारी भवन ही पक्के बने हैं. जानकारी के अनुसार, यहां रहने वाले लोग न तो मांसाहारी खाना खाते हैं और न ही शराब पीते हैं. 

 

भगवान नारायण को समर्पित

3/5
भगवान नारायण को समर्पित

इसके अलावा यह गांव एक और खासियत रखता है कि यहां आज तक एक भी चोरी नहीं हुई है.  देवमाली गांव में तीन हजार बीघा जमीन भगवान नारायण को समर्पित की गई है. 

कैरोसीन और नीम की लकड़ी जलाना सख्त मना

4/5
कैरोसीन और नीम की लकड़ी जलाना सख्त मना

इसके साथ ही इस गांव के लोग अपनी संस्कृति से काफी गहराई से जुड़े हैं और परंपराओं का आज तक पालन कर रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, यहां पर कैरोसीन और नीम की लकड़ी जलाना सख्त मना है. 

भगवान देवनारायण मंदिर

5/5
भगवान देवनारायण मंदिर

यदि आप देवमाली गांव घूमने जा रहे हैं, तो भगवान देवनारायण मंदिर जरूर जाए, जो पहाड़ी की चोटी पर बना हुआ है. कहते हैं कि इस गांव का नाम भगवान देवनारायण के नाम पर देवमाली रखा गया है.