बीसलपुर से अजमेर जा रही पाइप लाइन टूटी, मरम्मत के लिए 24 घंटे का शटडाउन, आधे अजमेर में आज पानी सप्लाई नहीं
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1223843

बीसलपुर से अजमेर जा रही पाइप लाइन टूटी, मरम्मत के लिए 24 घंटे का शटडाउन, आधे अजमेर में आज पानी सप्लाई नहीं

24 घंटे के जलदाय विभाग के शटडाउन के चलते आज आधे अजमेर को पानी नहीं मिल सकेगा वही अगर शाम तक पाइप लाइन ठीक नहीं होती तो पूरे अजमेर में जल सकंट पैदा हो सकता है. 

बीसलपुर से अजमेर जा रही पाइप लाइन टूटी, मरम्मत के लिए 24 घंटे का शटडाउन, आधे अजमेर में आज पानी सप्लाई नहीं

Kekdi : अजमेर के केकड़ी के बीसलपुर से अजमेर जा रही 1200 एमएम स्टील पाइप लाइन अचानक सराना के आगे क्षतिग्रस्त हो गई. जिसके चलते लाखों गैलन पानी बेकार बह गया और खेत खलियान लबालब हो गए. जलदाय विभाग ने पाइपलाइन की मरम्मत के लिए 24 घंटे का शटडाउन लेते हुए मरम्मत कार्य युद्ध स्तर पर शुरू करवाया.

जानकारी के मुताबिक बीसलपुर से अजमेर जा रही स्टील पाइप लाइन सराना शोकलिया के आगे अचानक क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके चलते पानी का फव्वारा फूट पड़ा और अजमेर कोटा स्टेट हाईवे के दोनों तरफ खेत खलियानो में पानी भर गया इस दौरान किसानों ने भी मौके का फायदा उठाते हुए पानी से अपने फार्म पोंड भर लिए, वहीं कुछ किसानों ने फोकट के पानी से रेलणी शुरू कर दी.

fallback

पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त होने के बाद जलदाय विभाग ने मरम्मत कार्य युद्ध स्तर पर शुरू करवाया और जेसीबी एलएनटी एवं अन्य संसाधन लगाते हुए क्षतिग्रस्त पाइप को बदलते हुए, उसकी जगह नया पाइप लगाने का काम शुरू किया. ताकि अजमेर जिले को नियमित पेयजल आपूर्ति मिल सके.

अजमेर जिले के लोगों को तत्काल पानी मिलें इसके लिए जलदाय विभाग के अधिकारियों ने मौके पर अस्थाई कैंप लगाकर खड़े रहकर पाइपलाइन की मरम्मत करवाते दिखे. क्योंकि गर्मी का मौसम है और पानी को लेकर हाहाकार मच सकता है जलदाय अधिकारियों ने अजमेर शहर सहित अन्य शहरों के लिए पेयजल सप्लाई की वैकल्पिक व्यवस्था की है ताकि पानी को लेकर बवाल नहीं हो.

आपको बता दें कि 24घंटे के जलदाय विभाग के शटडाउन के चलते आज आधे अजमेर को पानी नहीं मिल सकेगा वही अगर शाम तक पाइप लाइन ठीक नहीं होती तो पूरे अजमेर में जल सकंट पैदा हो सकता है. मामले की गंभीरता को भांपते हुए. जलदाय विभाग के अधिकारी खुद काम की मॉनिटर्रिंग कर रहे हैं.

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें

Trending news