Beawar News: ब्यावर में किराना और तेल भंडार पर अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस की रात्रिकालीन पुलिस गश्त व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है.
Trending Photos
Beawar: शहर के चांग गेट भीतर स्थित चांग गेट पुलिस चौकी से महज चंद कदमों की दूरी पर स्थित एक किराना और तेल भंडार पर अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस की रात्रिकालीन पुलिस गश्त व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है. चोरी की वारदात में अज्ञात चोर दुकान के गल्लें में रखी 2 लाख रूपए की नकदी और सोने की अंगूठी और टॉप्स चुरा ले गए हैं.
चोरों की उक्त करतूत पास ही में स्थित सीसी टीवी कैमरे में भी कैद हुई है. चोरी की घटना 24 नवबंर रात की बताई जा रही है, लेकिन पीड़ित दुकानदार ने उक्त चोरी की शिकायत बुधवार को सिटी थाना पुलिस को दी. शिकायत पर सिटी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका-मुआयना किया और पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.
साथ ही जानकारी के अनुसार चांग गेट निवासी गोपाल पुत्र हापूलाल तेली चांग गेट ढ़लान पर गजानंद किराणा तेल भंडार के नाम से दुकान संचालित कर रखी है. पीड़ित गोपाल के अनुसार वह 24 नवबंर शाम को अपनी दुकान को बंद कर घर गया था. पीड़ित ने बताया कि इस दौरान अज्ञात चोरों ने दुकान के भीतर घुसकर दुकान के गल्ले में रखी करीब 2 लाख रूपए की नकदी और सोने की अंगूठी और टॉप्स चुरा ले गए.
आपको बता दें कि पीड़ित को चोरी की वारदात की जानकारी 25 नवबंर सुबह दुकान पहुंचने के दौरान हुई. पीड़ित गोपाल ने बताया कि 25 नवबंर को दोपहर में खंजाची गली में दुकान से चुराया गया गल्ला खजांची गली में मिल गया. बुधवार को पुलिस ने दी शिकायत में गोपाल ने बताया कि उक्त गल्ले में रखी 2 लाख रुपए की नकदी उसकी माताजी की थी. पुलिस ने पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Reporter: Dilip Chouhan
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः