Bewar News: ब्यावर जिला के जवाजा थाना क्षेत्र के सुरडिया कालादडा गांव में शनिवार सुबह अपने घर से नरेगा कार्य हेतु जाने के दौरान रास्ते में एक लापरवाह ट्रैक्टर चालक ने उसे पीछे से टक्कर मार दी जिसके कारण महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. परिजन उसे उपचार के लिए लेकर राजकीय अमृतकौर अस्पताल पहुंचे जहां पर ड्यूटी डॉक्टर ने उसका स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
अस्पताल प्रबंधन ने मृतका के शव को मोर्चरी में रखा दिया तथा घटना की सूचना जवाजा थाना पुलिस को दी. सूचना के बाद मोर्चरी पहुंची पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी ली. जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. जानकारी के अनुसार जवाजा थाना क्षेत्र के कालादडा निवासी सखु देवी पत्नी गोपाल काठात गांव में चल रहे नरेगा कार्य में काम करती है.
सत्तू देवी रोजाना की तरह शनिवार सुबह नरेगा में काम पर जाने के लिए अपने घर से निकाली थी इस दौरान जब वह गांव में बनी पानी की टंकी से समीप से गुजर रही थी उसी दौरान एक लापरवाह ट्रैक्टर चालक ने उसे पीछे से एक जोरदार टक्कर मार दी जिसके कारण सखु देवी गंभीर रूप से घायल हो गई घटना की जानकारी के बाद आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए वहीं घटना को अंजाम देकर ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर सहित मौके से फरार हो गया.
घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने सखु देवी को तुरंत उपचार के लिए राजकीय अमृतकौर अस्पताल पहुंचाया जहां पर ड्यूटी डॉक्टर ने उसका स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद जवाजा थाना पुलिस मय दल बल के अस्पताल की मोर्चरी पहुंची जहां पर परिजनों की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर पंचनामा बनाने के बाद शव का पोस्टमार्टम करा कर शव अंतिम संस्कार हेतु परिजनों के सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने लापरवाह ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.