Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan2601384
photoDetails1rajasthan

Jaipur: मकर संक्रांति पर दिवाली जैसा नजारा, विशिंग लैम्प्स से जगमग हुआ आसमान

Rajasthan News: आज पूरे देश मकर संक्रांति का त्योहार मना रहा है. इसी के चलते जयपुर में दिन में आसमान पतंगों से भरा रहा. वहीं, रात के समय आतिशबाजी का दौर शुरू हो गया, जिससे पूरा आसमान जगमग हो उठा. 

1/5

जयपुर में मकर सक्रांति पर दिवाली जैसा नजारा दिखा. चारदीवारी में आतिशबाजी का दौर शुरू हुआ. 

2/5

विशिंग लैम्प्स के साथ जमकर आतिशबाजी देखने को मिली. पुराने जयपुर की हर छत पर कुछ ऐसा ही नजारा दिखने को मिला.  

3/5

सुबह से शाम तक पतंगबाजी और शाम होते-होते आतिशबाजी होने लगी. दिनभर रंग-बिरंगी पतंगों से आसमान सतरंगी हुआ. 

4/5

वहीं, रात में आतिशबाजी से आसमान सतरंगी हुआ. एक ऐसा शहर जहां एक दिन में दो फेस्टिवल जैसा माहौल. दिन में आकाश में परिंदों का नहीं, पतंगों का राज होता. 

 

5/5

दिन में संगीत की धुन, तिल के लड्डुओं की मिठास, हाथ में डोर और आसमान पर नजरें, वो काटा का शोर.  यह अनोखा और अदुभुत नजारा दिन का रहा.