Alwar News: SDM के गार्ड के सिर में मिला गोली का निशान, जेब में मिले कारतूस
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2652712

Alwar News: SDM के गार्ड के सिर में मिला गोली का निशान, जेब में मिले कारतूस

अलवर के भिवाड़ी में देर शाम होमगार्ड का शव मिला. FSL की टीम ने बारीकी से मुआयना किया तो होमगार्ड के सिर में गोली लगी हुई थी और जेब से पुलिस को कारतूस भी बरामद हुए हैं. 

Rajasthan Crime

Alwar News: राजस्थान के अलवर के भिवाड़ी के फूलबाग थाना अंतर्गत बीती देर शाम मिले होमगार्ड के शव के बाद बड़ी अपडेट सामने आई है. देर रात भिवाड़ी पहुंची FSL की टीम ने बारीकी से मुआयना किया तो पाया कि होमगार्ड के सिर में गोली लगी हुई है. 

साथ ही, होमगार्ड की जेब से पुलिस को कारतूस भी बरामद हुए हैं. वहीं, इस पूरे मामले को लेकर मृतक होमगार्ड के परिजनों में एक लिखित शिकायत भी दी है, जिसमें उन्होंने आशंका जाहिर की है कि उनका कई सालों से हरियाणा में जमीनी विवाद चल रहा था. उन्हें शक है कि किसी ने मृतक कमल छावड़ी के साथ कुछ अनहोनी कर दी. 

भिवाड़ी पुलिस ने परिजनों की शिकायत को लेकर जांच शुरू कर दी और मृतक होमगार्ड के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया. गौरतलब है कि मृतक कमल छावडी टपूकड़ा एसडीएम के यहां होमगार्ड की ड्यूटी करता था. ड्यूटी के साथ ही 24 वर्षीय होमगार्ड भिवाड़ी के बाबा मोहनराम कॉलेज में बीए की पढ़ाई कर रहा था. 

सोमवार को मृतक पेपर देने के लिए घर से निकला था लेकिन जब मंगलवार तक मृतक वापस नहीं आया तो परिजनों ने फेज थर्ड थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई लेकिन मंगलवार की देर शाम पुलिस को कमल का शव बाबा मोहनराम के पास एक सरसों के खेत में पड़ा मिला. 

हालांकि इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी के बाद पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. फिलहाल भिवाड़ी पुलिस इस प्रकरण को लेकर हर एंगल से जांच में लगी हुई है. 

यह भी पढ़ेंः 
खाटू श्याम जी के साथ ये शहर बनेंगे स्मार्ट सिटी! 900 करोड़ रुपये के बजट की हुई घोषणा

जोधपुर में मां-बाप के सामने मौसा ने 8 महीने की बच्ची से किया रेप, खून से मिली लथपथ
 

Trending news