अलवर: मनरेगा मजदूरों के लिए आई रकम में बड़ी धांधली, 14 लाख रुपए की खरीदी तीन दरियां
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1802661

अलवर: मनरेगा मजदूरों के लिए आई रकम में बड़ी धांधली, 14 लाख रुपए की खरीदी तीन दरियां

राजस्थान के अलवर जिले के बानसूर पंचायत समिति प्रशाशन की ओर से 14 लाख रूपये की तीन दरी खरीदने का मामला सामने आया है. मनरेगा की रकम से तीन दरियों का 14 लाख रूपये का भुगतान किया गया था लेकिन दरियां नही मंगवाई गई. 

अलवर: मनरेगा मजदूरों के लिए आई रकम में बड़ी धांधली, 14 लाख रुपए की खरीदी तीन दरियां

Alwar News: बानसूर पंचायत समिति प्रशाशन की ओर से 14 लाख रूपये की तीन दरी खरीदने का मामला सामने आया है. जिसको लेकर जानकारी में सामने आया था कि पंचायत समिति की ओर से मनरेगा मजदूरों की आई रकम से अधिकारियों ने 14 लाख रूपये की तीन दरियां खरीद ली और उनका भूगतान भी कर दिया. जिनकी एक दरी की कीमत 4 लाख 82 हजार रूपये बताई जा रही थी. इन 14 लाख रूपये की तीन दरियों की खरीददारी को लेकर क्षेत्र और जिले में खासी चर्चा फैल रही थी.

14 लाख रूपये की तीन दरियां के मामले

मामले को लेकर ज़ी न्यूज़ ने इसकी पड़ताल की तो अलग ही मामला सामने आया है. जिसमें तीन दरिया नही बल्कि पंचायत समिति की ओर से नरेगा मजदूरों के छाया के लिए 46 ग्राम पंचायतों के लिए 92 दरिया और 92 शामियाने (तिरपाल) खरीदे गए थे और सभी 46 ग्राम पंचायतों में 2 दरी और 2 शामियाने भिजवा दिए गए है.

ये भी पढ़ें- Ajmer: महाघेराव के साथ होगा नहीं सहेगा राजस्थान का समापन, जयपुर में भरी जाएगी हुंकार

जब ज़ी न्यूज़ ने पंचायत समिति विकास अधिकारी रामजीलाल मीणा से इस मामले और क्षेत्र में 14 लाख की तीन दरियों की चर्चा को लेकर जानकारी मांगी तो उन्होनें बताया कि हमारे पास किसी ने भी इस बात को लेकर कोई भी सूचना नहीं मांगी गई है किस आधार पर यह कहा जा रहा है कि 14 लाख रूपये में तीन दरिया खरीदी गई है जबकि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं है. उन्होंने ज़ी न्यूज़ को बताया कि 23 मई 2022 को ग्रामीण विकास व पंचायती राज विभाग की ओर से आदेश जारी किए गए थे कि मनरेगा मजदूरों की छाया और बैठने के लिए दरिया और शामियाने की खरीददारी कर उन्हे ग्राम पंचायतों में भिजवाया जाए. जिसको लेकर जयपुर के बीकाजी खादी ग्रामोद्योग से सरकारी रेट के आधार पर दरिया और शामियाने खरीदे गए है.

जयपुर के बीकाजी खादी ग्रामोद्योग से सरकारी रेट पर खरीदे गए

जिनमें एक दरी की कीमत 8 हजार 3 सौ 70 रूपये है और एक शामियाने की कीमत 9 हजार 3 सौ 72 रूपये है. ऐसे में पंचायत समिति की प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए 2 दरी और दो शामियाने खरीदे गए. जिनमें 92 दरियो की कुल रकम 8 लाख 8 हजार 5 सौ 42 रूपये की खरीदी गई और 92 ही शामियाने जिनकी कीमत 9 लाख 65 हजार 6 सौ 90 रूपये के खरीदे गए है. ऐसे में कुल 184 दरी और शामियाने 17 लाख 74 हजार 2 सौ 32 रूपये के खरीदे गए है. जिन्हे सभी पंचायतों में भिजवा दिया गया है.

यह था मामला

बानसूर पंचायत समिति में 14 लाख रूपये की तीन दरियां (फर्श पर बिछाया जाने वाला दरी) खरीदने का मामला पुरे जिले में सुर्खियों में छाया हुआ है. जानकारी के अनुसार जिला परिषद् के अधिकारियों ने मामले को लेकर जांच कमेटी भी बैठाई गई है. जानकारों का कहना है कि पंचायत समिति ने मनरेगा की रकम से तीन दरियों का 14 लाख रूपये का भुगतान किया गया था लेकिन दरिया नही मंगवाई गई. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने मामले को लेकर जांच शुरू करवा दी है. जबकि बानसूर पंचायत समिति विकास अधिकारी रामजीलाल मीणा ने इन सभी आरोपों को गलत बताया है। अब यह खुलासा जांच के बाद ही सामने आएगा.

Trending news