Alwar Crime News: होटल पर खाना खाने गए चाचा-भतीजे को लोगों ने घेरकर, की मारपीट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2511445

Alwar Crime News: होटल पर खाना खाने गए चाचा-भतीजे को लोगों ने घेरकर, की मारपीट

अलवर जिले के गोविंदगढ़ थाना अंतर्गत के न्याना गांव में होटल पर खाना खाने के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हो गया, जिसके चलते हुई मारपीट में एक ही पक्ष के चार लोग घायल हो गए. 

Rajasthan Crime

Alwar Crime News: राजस्थान के अलवर जिले के गोविंदगढ़ थाना अंतर्गत के न्याना गांव में होटल पर खाना खाने के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हो गया, जिसके चलते हुई मारपीट में एक ही पक्ष के चार लोग घायल हो गए. पीड़ित पक्ष ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी है, जिस पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. 

गोविंदगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम नैयाणा में होटल पर खाना खाने गए चाचा भतीजे से गांव के लोगों ने विवाद किया. घर में आकर दोनों से मारपीट की. बीच बचाव में परिवार के लोग भी घायल हुए. चारों को अलवर के जिला अस्पताल में रेफर किया. 

दोनों निजी अस्पताल में भर्ती हैं. पीड़ित कमल ने बताया कि वह अपने भतीजे दीपक के साथ अपने गांव के होटल में खाना खाने गया था तभी वहां पर चेतराम ,बुधराम ,पवन व अन्य लोगों ने घर में घुसकर हमारे साथ मारपीट की. 

वहीं, बीच बचाव में हमारे परिवार वालों ने हमारे मदद की तो उनके साथ भी उन्होंने मारपीट की, जिसमें कमल ,दीपक ,रामकिशन और हरिराम घायल हुए हैं, जिनको गोविंदगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

गोविंदगढ़ से सभी को अलवर के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया. निजी अस्पताल में हरिराम व रामकिशन का इलाज जारी है और जिला अस्पताल में दीपक व कमल का इलाज जारी है. फिलहाल उन्होंने इस बात की सूचना गोविंदगढ़ पुलिस को दे दी है. अब पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. 

लड़ाई किस बात को लेकर हुई, इस बात की अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है क्योंकि घायल कमल का कहना है कि उनकी आपस में कोई दुश्मनी नहीं, इसके बाद भी सात-आठ लोगों ने घर में घुस उनके साथ मारपीट की.   झगड़े के बाद सभी हमलावर वहां से भाग खड़े हुए और सभी फरार बताए जा रहे हैं. 

Trending news