Jaipur News: सरूण्ड थाना पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, देशी कट्टे के साथ पकड़ा गया फरार आरोपी सोनू
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2520585

Jaipur News: सरूण्ड थाना पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, देशी कट्टे के साथ पकड़ा गया फरार आरोपी सोनू

Jaipur News: कोटपूतली की सरूण्ड थाना पुलिस ने ग्राम नवल कुशालपुरा स्थित क्रेशर पर फायरिंग, लूटपाट, तोडफ़ोड़ व रंगदारी वसूलने की धमकी देने के मामले में एक अन्तर्राज्यीय, हिस्ट्रीशीटर, सक्रिय व आदतन अपराधी अशोक उर्फ एसपी, सोनू को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

Jaipur News: सरूण्ड थाना पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, देशी कट्टे के साथ पकड़ा गया फरार आरोपी सोनू

Jaipur News: कोटपूतली की सरूण्ड थाना पुलिस ने ग्राम नवल कुशालपुरा स्थित क्रेशर पर फायरिंग, लूटपाट, तोडफ़ोड़ व रंगदारी वसूलने की धमकी देने के मामले में एक अन्तर्राज्यीय, हिस्ट्रीशीटर, सक्रिय व आदतन अपराधी अशोक उर्फ एसपी, सोनू को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

SHO मौहम्मद ईमरान खान ने जानकारी देते हुये बताया कि विगत 12 व 13 सितम्बर की मध्य रात्रि सहित 24 सितम्बर व 02 अक्टुबर को लगातार तीन बार ग्राम नवल कुशालपुरा स्थित श्री श्याम बोहरा स्टोन क्रेशर पर तोडफ़ोड़, आगजनी, फायरिंग, लूटपाट, रंगदारी वसूलने की धमकी देने की घटना को आरोपी ने अंजाम दिया था.

क्रेशर मालिक को निरन्तर रंगदारी वसूली करने की धमकी दी जा रही थी एवं रंगदारी नहीं देने पर उक्त क्रेशर पर बार-बार वारदात कारित की गई थी. इस सम्बंध में जयपुर रेंज आईजी अजयपाल लाम्बा, जिला एसपी राजन दुष्यंत, एएसपी वैभव शर्मा व डीएसपी राजेन्द्र कुमार बुरडक ने भी घटनाओं को गंभीरता से लेते हुये अलग-अलग टीमों का गठन किया था.

एसएचओ खान के नेतृत्व में भी पुलिस टीम का गठन कर आरोपियान की तलाश तेज की गई थी. साथ ही प्रकरण में तीन अलग-अलग मामले भी दर्ज किये गये थे. पुलिस ने अनुसंधान में मौके से खाली खोखे कारतुस भी जप्त किये थे. वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नामजद आरोपियों की तलाश करते हुये प्रकरण में हरियाणा के नांगल चौधरी थाना क्षेत्र के ग्राम लुजोता निवासी रोहिताश गुर्जर व अंकित गुर्जर, ग्राम कल्याणपुरा कलां निवासी महावीर गुर्जर, कुहाड़ा निवासी रामसिंह गुर्जर को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था.

SHO खान ने बताया कि अनुसंधान के दौरान 17 नवम्बर को जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त वारदात में संलिप्त आरोपी अशोक उर्फ एसपी उर्फ सोनू हथियार लेकर ग्राम कुहाड़ा स्थित श्री श्याम मंदिर के पास घुम रहा है, जो कहीं भी लूटपाट अथवा फायरिंग की घटना कर सकता है. सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो उक्त आरोपी पुलिस को देखकर मंदिर की छत से फरार होने के लिये कूद गया, जिसे दबिश देकर पुलिस ने दबोचा एवं तलाशी ली तो उसके पास से बिना लाईसेंस का एक अवैध लोडेड देशी कट्टा भी बरामद किया गया.

मंदिर की छत से कूदने के कारण आरोपी के शरीर में जगह-जगह चोटे आने पर मेडीकल मुआयना करवाकर पुलिस ने आम्र्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया. आरोपी अशोक उर्फ सोनू उर्फ एसपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की जानकारी मे आया आरोपी अशोक कुमार अपने साथियों के साथ मिलकर जिला झुंझुनु, नीमकाथाना व कोटपूतली में डकैती, अपहरण व रंगदारी वसूलने की वारदातों को अन्जाम दे चुका है, जिस पर सरूण्ड सहित जिले के बानसूर, पनियाला, कोटपूतली व बासदयाल में भी लगभग एक दर्जन प्रकरण गंभीर वारदातों के दर्ज है. वह फरार चल रहा था. आरोपी अशोक का ग्राम खड़ब, नारेहड़ा व आसपास के क्षेत्र के ग्रामीणों में भय व्याप्त है.

पुलिस टीम ने आरोपी का ग्राम खड़ब व नारेहड़ा में विभिन्न मामलों की जांच को लेकर पैदल मार्च भी निकलवाया. आरोपी की गिरफ्तारी में जिले की साईबर सैल के हैड कानि. संदीप व कानि. कृष्ण कुमार की विशेष भूमिका भी रही.

Trending news