Alwar News: स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जिला एवं शासन न्यायाधीश हरेंद्र सिंह ने चलाया अभियान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2454851

Alwar News: स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जिला एवं शासन न्यायाधीश हरेंद्र सिंह ने चलाया अभियान

Alwar News: मंगलवार को जिला एवं सेशन न्यायाधीश हरेन्द्र सिंह के निर्देश पर जिला न्यायक्षेत्र अलवर में 1 अक्टूबर को सुबह सवा सात बजे से जिला न्यायालय प्रांगण में राष्ट्रीय अभियान 'स्वच्छता ही सेवा-2024' का आयोजन किया गया है. 

Alwar News: स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जिला एवं शासन न्यायाधीश हरेंद्र सिंह ने चलाया अभियान
Alwar News: मंगलवार को जिला एवं सेशन न्यायाधीश हरेन्द्र सिंह के निर्देश पर जिला न्यायक्षेत्र अलवर में 1 अक्टूबर को सुबह सवा सात बजे से जिला न्यायालय प्रांगण में राष्ट्रीय अभियान 'स्वच्छता ही सेवा-2024' का आयोजन किया गया है. जिसमें समस्त पीठासीन अधिकारी, समस्त न्यायालय अलवर मुख्यालय एवं समस्त कर्मचारी गणों ने भाग लिया. 
 
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलवर को लिखा गया पत्र
इस संबंध में जिला अभिभाषक संघ अलवर द्वारा न्यायालय परिसर में नियमित रूप से सफाई नहीं होने तथा परिसर में कूड़ा-कचरा एवं गंदगी की भरमार व मक्खी-मच्छरों की भरमार होने से मौसमी बीमारियों का खतरा होने से नगर निगम को नियमित रूप से सफाई व्यवस्था हेतु पांबद करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलवर को पत्र लिखा गया. वहीं, न्यायाधीश हरेंद्र सिंह ने बताया कि काफी जगह गंदगी मिली. जिसकी सफाई भी की गई है. व जिस चेम्बर के सामने कचरा पाया गया है, उनको भी निर्देश दिए गए कि कचरा नियमित स्थान पर ही डाले. 
 
2 अन्य कर्मचारियों की मांग की गई
ताकि कचरे का ढेर जगह-जगह न लगे. अभी न्यायालय परिसर में नगर निगम की तरफ से 2 कर्मचारी परमानेंट लगाए गए हैं. लेकिन यहां अत्यधिक मात्रा में लोगों का आवागमन लगा रहता है. जिसके चलते गंदगी ज्यादा हो जाती है. नगर निगम को पत्र लिख लगातार सफाई करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही 2 और कर्मचारियों की मांग की गई है. ताकि 4 कर्मचारी परमानेंट न्यायालय परिसर में लगातार साफ सफाई करें. 
 
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news