Alwar News: झोलाछाप डॉ. ने ली 14 माह के मासूम की जान, 2 दिन पहले ही क्लिनिक किया गया था सीज
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2456735

Alwar News: झोलाछाप डॉ. ने ली 14 माह के मासूम की जान, 2 दिन पहले ही क्लिनिक किया गया था सीज

Alwar News: राजस्थान के अलवर जिले के रैणी क्षेत्र में एक निजी क्लीनिक में झोलाछाप डॉ. के इलाज से 14 माह के मासूम की मौत हो गई. वहीं, दो दिन पहले CMHO अलवर की टीम ने भारी अनियमितता के चलते क्लिनिक सीज किया था.

 

Alwar News Zee Rajasthan

Rajasthan News: अलवर जिले के राजगढ़ उपखण्ड क्षेत्र सहित आस पास के ईलाको में चल रहे झोलाछाप अवैध क्लीनिक मौत का सबब बन रहे हैं और चिकित्सा विभाग इन मौत के खेल को आंख बंद कर देख रहा है. चिकित्सा विभाग की अनदेखी के चलते 14 माह के बच्चे की निजी क्लीनिक में मौत हो गयी, जबकि दो दिन पहले ही CMHO अलवर की टीम ने निजी क्लिनीक को बंद करके गयी थी, लेकिन चिकित्सा विभाग की लापरवाही के चलते 14 माह का देवेंद्र झोलाछापों की भेंट चढ़ गया. वहीं, शव को लेकर बच्चे की मां बिलखती रही व सीपीआर देती रही. 

इंजेक्शन लगाने के आधे घंटे बाद मासूम की हुई मौत
रैणी क्षेत्र में एक 14 माह के बच्चे की एक निजी क्लीनिक में मौत हो गई. आरोप है कि बच्चे को इंजेक्शन लगाने के आधे घंटे बाद उसकी हालत बिगड़ी और रैणी अस्पताल में लेकर आए, जहां कार्यरत चिकित्सक दीपक शर्मा ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया. परिजन बिना किसी कार्रवाई के बच्चे का शव लेकर चले गए. 

सीज होने के बाद भी खुला क्लीनिक
घटना के बाद चिकित्सा विभाग की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं. क्योंकि दो दिन पहले CMHO अलवर की टीम ने इस क्लीनिक को बंद कर दिया था. इसके बावजूद यह क्लीनिक कैसे खुला. यह प्रशासन के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया है. क्षेत्र में चिकित्सा विभाग की अनदेखी के कारण अवैध क्लीनिकों की धड़ल्ले से चलने की घटनाएं उजागर हो रही हैं, जिन पर कड़ी कार्रवाई की मांग हो रही है.

ये भी पढ़ें- BSF के हत्थे चढ़ा भारतीय सीमा में घुसा पाकिस्तानी, बार-बार बदल रहा अपना बयान 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news