किशनगढ़ बास में बाबा साहेब की प्रतिमा का हुआ अनावरण, बालिका शिक्षा को लेकर कैबीनेट मंत्री भजन लाल जाटव ने कही ये बात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1646540

किशनगढ़ बास में बाबा साहेब की प्रतिमा का हुआ अनावरण, बालिका शिक्षा को लेकर कैबीनेट मंत्री भजन लाल जाटव ने कही ये बात

Alwar, Kishangarh Bas News:  भारतरत्न बाबा भीमराव अम्बेडकर स्मारक एवं प्रतिमा अनावरण समारोह का आयोजन पंचायत समिति किशनगढ़ बास की ग्राम पंचायत मुख्यालय  ने किया जिसमें बाबा साहेब अंबेडकर के स्मारक व प्रतिमा का अनावरण किया. साथ ही कैबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव ने गर्लस एजुकेशन को लेकर सामाज को ऊंची सोच रखने को कहा.

किशनगढ़ बास में बाबा साहेब की प्रतिमा का हुआ अनावरण, बालिका शिक्षा को लेकर कैबीनेट मंत्री  भजन लाल जाटव  ने कही ये बात

Alwar, Kishangarh Bas News:  भारतरत्न बाबा भीमराव अम्बेडकर स्मारक एवं प्रतिमा अनावरण समारोह का आयोजन पंचायत समिति किशनगढ़ बास की ग्राम पंचायत मुख्यालय नूरनगर में 9 अप्रैल रविवार को पीडब्ल्यूडी कैबीनेट मंत्री भजन लाल जाटव के मुख्य आतिथ्य तथा दीपचन्द खैरिया की अध्यक्षता में आयोजित किया गया.

फीता काटकर स्मारक की किया अनावरण

ग्राम नूरनगर में पीडब्ल्यूडी केबीनेट मंत्री भजन लाल जाटव व विधायक एवं दीपचन्द खैरिया सहित अन्य अतिथियों नें विधिवत फीता काटकर बाबा साहिब भीमराव अम्बेडकर की स्मारक व प्रतिमा का अनावरण किया. इस मौके लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और बाबा साहब अमर रहे के नारों से वातावरण गुजायमान हो गया.

केन्द्र सरकार पर साधा निशाना 

स्मारक एवं प्रतिमा अनावरण समारोह कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पीडब्ल्यूडी केबीनेट मंत्री भजन लाल जाटव नें कहा कि आज से 75 साल पूर्व बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर नें एक बहुत बड़े आन्दोलन की भूमिका निभाई , उन्होनें केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केन्द्र सरकार आरक्षण के साथ छेड़छाड़ कर आरक्षण को खत्म करने के लिए नये-नये तरीके अपना रही है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नें राजस्थान सरकार में अनुसूचित जाति वर्ग के चार विधायकों कैबीनेट मन्त्री बनाया है तथा अनुसूचित जनजाति के भी अनेक विधायकों को मन्त्री बनाया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आमजन के साथ-साथ दलित समाज के भी हितेषी हैं.

दीपचन्द खैरिया अलवर के गांधी हैं-भजनलाल जाटव

कार्यक्रम के दौरान जनसमूह को संबोधित करते हुए मन्त्री भजन लाल जाटव नें कहा कि किशनगढ़ बास विधान सभा के विधायक दीपचन्द खैरिया वाकई अलवर के गांधी हैं. खैरथल को जिला बनाना एक बहुत बड़ी सौगात है. खैरथल के जिला बनने से क्षेत्र के विकास की रफ्तार बढे़गी.

इसके अलवा पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंनें कहा कि दो अप्रैल 2018 के अनुसूचित जाति- जनजाति समाज के जरिए किये गये आरक्षण बचाओं आन्दोलन के दौरान लोगों पर किये दर्ज मुकदमें सरकार जल्द वापिस लेगी, इसको लेकर राजस्थान में दलित समाज के सभी मन्त्री और विधायक इन मुकदमों को वापिस करवानें के लिए प्रयारत है.

fallback

युवा पीढ़ी को नशे के दलदल से दूर रहकर शिक्षित होनें की आवश्यकता - दीपचंद खेरिया

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राजस्थान सरकार मे किसान आयोग के उपाध्यक्ष एवं विधायक दीपचन्द खैरिया नें कहा कि आज की युवा पीढ़ी को नशे की दलदल से दूर रहकर शिक्षित होनें की आवश्यकता है. उन्होनें कहा कि बाबा साहेब डा0 भीमराव अम्बेडकर के बताये गये मूलमन्त्र शिक्षित बनों, गठित रहो, संघर्ष करो के पद चिन्हों का अनुसरण से ही समाज व देश उत्थान सम्भव है.

कार्यक्रम के दौरान किशनगढ़ बास पंचायत समिति प्रधान बीपी सुमन सहित अनेक वक्ताओं नें सम्बोधित कर बाबा साहेब के पद चिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित किया. इस मौके पर मन्त्री टीकाराम जूली की पत्नि गीता जूली, उमरैण प्रधान दौलत राम जाटव, खैरथल नगरपालिका प्रतिपक्ष विक्रम चौधरी, ऐडवोकेट खेमचन्द धामाणी, डॉ सुरेश पाटोदिया, राम यादव, पूर्व प्रधान ओमप्रकाश रोघा, पूरण सिरमौलिया सहित अन्य कई गणमान्य लोगों नें भी शिरकत की.

ये भी पढ़ें- Pratapgarh: प्रतापगढ़ में 4 दिनों के मंडी अवकाश के बाद आज हुई बंपर आवक, वाहनों की लगी लंबी कतारें

Trending news