Alwar News: बारिश से प्याज को बचाने में लगे किसान, बिक्री से किसान की लागत भी नहीं निकल पा रही
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2577925

Alwar News: बारिश से प्याज को बचाने में लगे किसान, बिक्री से किसान की लागत भी नहीं निकल पा रही

Alwar News: अलवर ग्रामीण क्षेत्र में प्याज की फसल के बारिश में भीगने से बचने के लिए खेत पर ही कूलर पंखे लगाए. लेकिन अब लगातार बारिश का मौसम होने के कारण अब खेत पर ही टेंट लगाने को किसान मजबूर हो गए. बारिश से प्याज को बचाने के लिए पूरे खेत में लगे टेंट लगा रहे हैं.

Alwar News: बारिश से प्याज को बचाने में लगे किसान, बिक्री से किसान की लागत भी नहीं निकल पा रही

Alwar News: अलवर ग्रामीण क्षेत्र में प्याज की फसल के बारिश में भीगने से बचने के लिए खेत पर ही कूलर पंखे लगाए. लेकिन अब लगातार बारिश का मौसम होने के कारण अब खेत पर ही टेंट लगाने को किसान मजबूर हो गए. बारिश से प्याज को बचाने के लिए पूरे खेत में लगे टेंट लगा रहे हैं.

गौरतलब है कि अलवर जिले में पिछले दो दिनों से मौसम में हुए बदलाव से बूंदाबांदी व बारिश का दौर जारी है. तापमान के गिरने से ओस व कोहरा भी गिर रहा है. वहीं आज भी मौसम विभाग ने अलवर सहित पूरे क्षेत्र में बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है. 

इसी को देखते हुए किसान अपनी प्याज की फसल को बारिश से बचाने के लिए पूरे खेत में टेंट लगा रहे है. अबकी बार अलवर क्षेत्र में प्याज की बंपर पैदावार हुई है. जहां दीपावली से पहले ही प्याज को मंडी में बेचने के लिए ले जाने वाले किसानों ने इसका मुनाफा भी खूब लिया. 

लेकिन अब मौसम की मार और दामों में गिरावट आने से किसान एक बार फिर मायूस है. संजय सिंह ,सुनील कुमार, जय किशन, गुड्डू ,सल्लू खान ,मोहम्मद, रहमत, श्यामलाल ,खिलाड़ी जाटव का कहना है कि एक बीघे खेत में करीब 50 से 60 हजार की लागत लग जाती है. 

फिलहाल भाव 500 से लेकर 700 प्रति मन का रह गया. जहां एक बीघा में प्याज 30000 तक के ही बिक रही है. इस प्रकार से 20000 से लेकर 40000 प्रति बीघा का नुकसान किसान को हो रहा है. मजदूरी भी महंगी हो गई. ऐसे में अब बारिश होने के कारण प्याज भी खराब हो रही है. जिससे दाम सही नहीं मिल रहे हैं. वहीं बारिश से बचने के लिए टेंट की व्यवस्था की हुई है. ताकि प्याज को बारिश से बचाया जा सके. इसका खर्चा भी अब अलग से किसान को वहन करना पड़ रहा है.

Trending news