Rajasthan Live News: कल खुलेगा भजनलाल सरकार का साल 2025-26 का पिटारा, बेरोजगार और युवाओं को मिल सकती हैं बड़ी सौगातें
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2650508

Rajasthan Live News: कल खुलेगा भजनलाल सरकार का साल 2025-26 का पिटारा, बेरोजगार और युवाओं को मिल सकती हैं बड़ी सौगातें

Rajasthan Live News: वित्तीय वर्ष 2025- 26 के लिए प्रदेश का बजट कल. युवाओं को साधने के लिए कई योजनाओं पर होगा फोकस. निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उत्पन्न करने की हो सकती है घोषणा.

Rajasthan live breaking
LIVE Blog

Rajasthan Live News: कल खुलेगा सरकार का भर्तियो का पिटारा. बेरोजगार व युवाओं को बड़ी सौगात मिलने कि उम्मीद. वित्तीय वर्ष 2025- 26 के लिए प्रदेश का बजट कल. बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के क्षेत्र में होंगे प्रयास. एक लाख सरकारी व निजी क्षेत्र में नौकारियों की हो सकती घोषणा. युवाओं को साधने के लिए कई योजनाओं पर होगा फोकस. सरकार के 1 लाख सालाना नौकरी के वादे में अब तक हो चुकी है 60 हजार भर्तियां. बकाया भर्तियो को जुलाई माह तक किया जाएगा कंपलीट. निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उत्पन्न करने की हो सकती है घोषणा.

18 February 2025
17:09 PM

Rajasthan Live News: जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना रात्रि चौपाल कार्यक्रम में होंगे शामिल. पंचायत समिति सपोटरा की ग्राम पंचायत गज्जूपुरा में आज होगा रात्रि चौपाल कार्यक्रम, रात्रि चौपाल कार्यक्रम में जिला कलेक्टर करेंगे ग्रामीणों की जनसुनवाई, सरकार की योजनाओं की दी जाएगी जानकारी. समस्त ब्लॉक लेवल अधिकारियों को नियत समय से पूर्व उपस्थित रहने के दिए गए हैं आदेश. ग्राम पंचायत गज्जूपुरा में सायं 6 बजे से शुरू होगी रात्रि चौपाल, विकास अधिकारी भीमसिंह मीणा ने दी जानकारी.

15:49 PM

Rajasthan Live News: एडीजी अशोक राठौड़ द्वारा वार्षिक निरीक्षण से जुड़ी खबर एडीजी राठौड ने एक बार फिर एसपी राजेंद्र कुमार मीणा की थपथपाई पीठ अब तक के निरीक्षण में बून्दी के निरीक्षण को बताया बेहतरीन ADG बोले वार्षिक निरीक्षण पर बूंदी पहुंचा हूं. ADG बोले पुलिस आने वाली चुनौतियों को लेकर सजग, सतर्क और तत्पर है. राज्य सरकार द्वारा पेश किये जा रहे बजट में स्मार्ट पुलिसिंग को लेकर बहुत कुछ मिलने की आशाएं है. कल व आज तक 2 दिन के निरीक्षण में बूंदी पुलिस का बेहतरीन समन्वय सामने आया. पुलिस मुख्यालय के निर्देशन के तहत कार्य कर रही है बूंदी पुलिस. ADG ने पुलिस लाइन में कई शाखों का किया निरीक्षण महिला सखी, पुलिस मित्रों व सीएलजी सदस्यों के साथ भी करेंगे बैठक. एसपी राजेंद्र कुमार मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा भी रही मौजूद.

15:48 PM

Rajasthan Live News: 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को दी विदाई,राउमावि आसोप में DEO कमलेश त्रिपाठी,PEEO रूपाराम शर्मा व ओमप्रकाश मेहरा ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर विद्यार्थियों को किया सम्बोधित, विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए दिए टिप्स.

15:13 PM

Rajasthan Live News: बांसवाड़ा डीएम डॉ इंद्रजीत यादव का दिखा आज एक अलग रूप. चिकित्सा कर्मियों को मोटिवेट करते दिखाई दिए डीएम. करीब एक घंटे डीएम नें ट्रेनर बनकर दी जानकारी, सभी नर्सिंगकर्मियों से खुलकर की बात. जिले के मरीजों को बेहतर इलाज देने के दिए निर्देश. मरीजों हॉस्पिटल आने पर लगे अपनापन तभी इलाज बेहतर होगा तीन दिवसीय बॉर्न हेल्थी प्रोग्राम प्रशिक्षण में दिए डीएम नें सुझाव डीएम सभी के लिए बने प्रेरणा स्त्रोत.

14:50 PM

Rajasthan Live News: जयपुर आरटीओ प्रथम के ऑपरेशन कवच के तहत कार्रवाई. पहले सप्ताह में 6012 गाड़िया चेक की गई. कुल 1523 चालान बनाए, जिनमें ओवरलोड के 127 चालान. ओवरप्रोजेक्शन के 306, बिना परमिट के 170 चालान. बिना फिटनेस के 276, बिना PUCC के 291 चालान. 98 वाहनों को किया गया सीज. विभाग को कंपाउंड राशि मिली 46.22 लाख रुपए. अनुमानित राजस्व 1.06 करोड़ रुपए मिलने का अनुमान. 21 फरवरी से जयपुर ट्रैफिक पुलिस के साथ बाल वाहिनियों का जांच अभियान चलेगा.

14:49 PM

Rajasthan Live News: राइजिंग राजस्थान में माइनिंग सेक्टर के निवेश करारों को लेकर मीटिंग. खान एवं पेट्रोलियम प्रमुख सचिव टी. रविकांत ने ली बैठक. 30 हजार करोड़ से अधिक के करार धरातल पर उतरना शुरू. राइजिंग राजस्थान समिट निवेश करारों की नियमित प्रगति समीक्षा. फील्ड अधिकारियों का होगा प्रोएक्टिव रोल.

14:49 PM

Rajasthan Live News: बीकानेर के लूणकरणसर में ट्रेक्टर रैली के बाद किसान घुसे उपखंड कार्यालय में, सैंकड़ों किसान पुलिस का घेरा तोड़कर घुसे एसडीएम कार्यालय, दो बारी सिंचाई पानी और निर्बाध बिजली की है मांग, नो दिनों से एसडीएम कार्यालय के आगे धरने पर है किसान, 15 फरवरी को चक्काजाम के बाद नहीं मिला पानी, आज किसान विशाल टैक्टर रेली के बाद घुसे कार्यालय में, पुलिस उपखंड कार्यालय को ताला लगाकर घेरा.

14:18 PM

Rajasthan Live News: सड़क हादसे में आधा दर्जन लोग घायल, मेघा हाइवे पर हुडेरा फांटा के पास टकराई अनियंत्रित कार, कार में सवार तीन बच्चों सहित छह लोग घायल, घायलो को पहुँचाया राजकीय चिकित्सालय, प्राथमिक उपचार के बाद सभी को किया हायर सेंटर रेफर, श्रीडूंगरगढ़ निवासी दंपति अपने तीन बच्चों सहित थे कार में सवार, प्रयागराज में कुंभ का स्नान कर सरदारशहर जा रहे थे कार सवार

13:17 PM

Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उदयपुर प्रवास पर अनंता रिसोर्ट से हुए रवाना हुए सीएम भजनलाल, प्रतापगरो केंद्र के लिए रवाना हुए है सीएम, प्रताप गौरव केंद्र का करेंगे अवलोकन.

13:17 PM

Rajasthan Live News: नगर परिषद राजसमंद की बैठक, नगर परिषद सभागार में अशोक टांक की अध्यक्षता में बैठक, नगर परिषद आयुक्त ब्रजेश राय और सभी पार्षद बैठक में हैं मौजूद, बैठक में वार्षिक आय-व्यय एवं गणगौर महोत्सव 2025 के साथ अन्य प्रमुख मुद्दों पर हो रही चर्चा.

13:02 PM

Rajasthan Live News: जयपुर नवम्बर में सभी निकायों में एक साथ होंगे चुनाव. UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा सरकार इस प्लानिंग पर सैद्धांतिक रूप से कर रही है काम. सभी 305 निकायों में होंगे इलेक्शन. वन स्टेट वन इलेक्शन.

13:00 PM

Rajasthan Live News: उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी कल पेश करेंगी बजट. वर्ष 2025-26 के बजट को दिया अंतिम रूप. अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) अखिल अरोड़ा, प्रमुख शासन सचिव (बजट) देबाशीष पृष्टी, शासन सचिव (व्यय) नवीन जैन, शासन सचिव (राजस्व) कुमारपाल गौतम, निदेशक (बजट) बृजेश किशोर शर्मा रहे मौजूद

12:32 PM

Rajasthan Live News: REET Online Form 2025: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE) 27 और 28 फरवरी को REET परीक्षा आयोजित कर रहा है, जिसके लिए एडमिट कार्ड  19 फरवरी को शाम 4 बजे आधिकारिक वेबसाइट- reet2024.co.in पर  अपलोड किए जाएंगे.

11:34 AM

Rajasthan Live News: भाजपा को मिलेगा नया अध्यक्ष सिविल लाइन केशव नगर सामुदायिक केंद्र में शुरू हुई चुनाव प्रक्रिया डिप्टी मेयर, पूर्व शहर अध्यक्ष, दो महामंत्री सहित 14 नेता हैं दावेदार जिला अध्यक्ष को लेकर सर्वसम्मति बनाने की की जा रही कोशिश जिला अध्यक्ष चुनाव के पर्यवेक्षक शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पहुंचे सामुदायिक केंद्र मदन दिलावर एक-एक प्रत्याशी से बुलाकर कर रहे बातचीत चुनाव को लेकर पार्टी के हित में सर्वसम्मति बनाने के किया जा रहा प्रयास जिला अध्यक्ष के दावेदार और बड़ी संख्या में नेता पदाधिकारी पहुंचे सामुदायिक केंद्र.

11:17 AM

Rajasthan Live News: बांसवाड़ा शहर के हाऊसिंग बोर्ड से युवक का हुआ अपहरण. युवक के साथ मारपीट कर किया गंभीर रूप से घायल. आरोपी युवक को हाऊसिंग बोर्ड इलाके में छोड़कर भागे, परिजनों नें घायल युवक को किया एमजी चिकित्सालय में भर्ती. इलाज के दौरान युवक की हुई मौत. मौत के बाद परिजनों में भारी आक्रोश, बड़ी संख्या में परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे. कोतवाली पुलिस भी पहुंची मौक़े पर. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े परिजन.

11:15 AM

Rajasthan Live News: जिला अस्पताल में समय पर नहीं पहुंचे चिकित्सक,मरीज हो रहे है परेशान, चिकित्सको के अस्पताल नहीं पहुंचने पर मरीज पहुंचे अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय, एडीएम को सौंपा ज्ञापन.

10:23 AM

Rajasthan Live News: आगामी CET परीक्षा में होंगे बड़े बदलाव. बोर्ड आगामी CET परीक्षा में लागू कर सकता है न्यूनतम अंकों की बाध्यता. 2024 के CET परिणाम के बाद बोर्ड में चल रहा है इस पर मंथन. कार्मिक विभाग से चल रहा है अभी बोर्ड का विचार विमर्श. वंचित वर्ग के अभ्यार्थी का रखा जाएगा विशेष रूप से ध्यान. सेकंड स्टेज की परीक्षा एक ही पारी में करवाने को लेकर हो रही है एक्सरसाइज.

10:22 AM

Rajasthan Live News: साइबर ठगी के खिलाफ साइबर थाना पुलिस ने की कारवाई, पुलिस ने 24 वर्षीय ठग विमल उर्फ बॉबी को किया गिरफ्तार, आरोपी फर्जी पेमेंट मैसेज और सरकारी योजनाओं के नाम पर लोगों से करता था ठगी, पुलिस को आरोपी के बैंक खातों और ठगी के अन्य तरीकों से जुड़े अहम मिले सबूत. पुलिस ने आरोपी के पास से एक आईफोन और एक एंड्रॉइड मोबाइल फोन भी किया बरामद.

07:38 AM

Rajasthan Live News: झीलों की नगरी में पानी पर मंथन

झीलों की नगरी में पानी पर मंथन, आज से केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय की राजस्थान में कांफ्रेंस, 'इंडिया वाटर विजन-2047' विषय पर केंद्र सरकार की कांफ्रेंस, आज और कल उदयपुर के एक निजी रिसोर्ट में होगा मंथन, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल,राज्य मंत्री भूषण चौधरी, राज्य मंत्री वी सोमन्ना होंगे केंद्र सरकार की कांफ्रेंस में शामिल, ऑल इंडिया स्टेट मिनिस्टर कांफ्रेंस 8 राज्यों के सीएम शामिल होंगे, राजस्थान,उत्तराखंड,उडीसा,कर्नाटक,त्रिपुरा,हिमाचल के सीएम रहेंगे मौजूद, इन राज्यों के करीब 45 मंत्री,सीएस-एसीएस भी करेंगे शिरकत.

07:37 AM

Rajasthan Live News: राजधानी में बारिश का दौर शुरू

जयपुर, राजधानी में बारिश का दौर शुरू, जयपुर सहित कई इलाकों में हो रही हल्की बूँदाबाँदी, कल देर रात अचानक शुरू हो गया था सर्द हवाओं का दौर, आसमान में छा रहे थे बादल, वेस्टर्न डिस्ट्रबेंस के कारण बारिश का दौर जारी, पाकिस्तान की तरफ़ से आगे बढ़ रहे वेस्टर्न डिस्ट्रबेंस के कारण हुआ है मौसम में बदलाव.

07:34 AM

Rajasthan Live News: भाजपा को मिलेगा आज नया अध्यक्ष डिप्टी मेयर

जयपुर, भाजपा को मिलेगा आज नया अध्यक्ष डिप्टी मेयर, पूर्व शहर अध्यक्ष, दो महामंत्री सहित 14 नेता हैं दावेदार नेताओं के बीच वर्चस्व की लड़ाई को लेकर हो रही अध्यक्ष पद पर खींचतान, नामांकन करने वाले सभी 14 नेताओं से विड्रोल फॉर्म भी साथ के साथ लिए गए हैं, शहर के पूर्व अध्यक्ष संजय जैन और दो महामंत्री नामांकन करने वालों में शामिल है, तीसरे महामंत्री अरुण खटोड़ को उम्र का हवाला देकर नामांकन से रोक दिया, दावेदारों में एक पूर्व मुख्यमंत्री, एक वर्तमान मुख्यमंत्री, एक प्रदेश चुनाव समिति संयोजक, एक पूर्व सांसद के समर्थक है, शहर अध्यक्ष का नाम फाइनल करने के लिए देर रात तक भाजपा प्रदेश कार्यालय में चलती रही बैठक.

07:33 AM

Rajasthan Live News: मिनी बस में अचानक लगी भीषण आग   

चौमूं, मिनी बस में अचानक लगी भीषण आग, देखते ही देखते बस बनी आग का गोला, सवारियों ने कूदकर बचाई अपनी जान, शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने की बात आई सामने, NH-52 बांडी नदी के पास का हैं मामला, दमकल की गाड़ियां पहुंची मौके पर, दमकलकर्मियों ने आग पर पाया काबू, चौमूं SHO प्रदीप शर्मा भी मौके पर मौजूद.

07:32 AM

Rajasthan Live News:  महाकुंभ के दौरान कई ट्रेनें रद्द

जयपुर, महाकुंभ के दौरान कई ट्रेनें रद्द, 51971/51972 मथुरा - अलवर 18 से 28 फरवरी तक रद्द, 51973/51974 मथुरा-जयपुर 18 से 28 फरवरी तक रद्द, 12195/12196 आगरा फोर्ट- अजमेर 18 से 28 फरवरी तक रद्द.

07:30 AM

Rajasthan Live News: अमृता हाट शेखावाटी हस्तशिल्प मेला आज से होगा शुरू

सीकर, अमृता हाट शेखावाटी हस्तशिल्प मेला आज से होगा शुरू, हस्त शिल्पियों और महिलाओं को मिलेगा प्रोत्साहन, खेलकूद प्रतियोगिता के भी होंगे आयोजन, लोक कलाकारों की भी बढ़ावे के लिए होंगे आयोजन.

Trending news