Rajasthan Politics News: अमेरिका ने अवैध रूप से बसे भारतीयों को सीधे भारत भेजना शुरू कर दिया है. इसको लेकर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए तीखा हमला बोला है.
Trending Photos
Rajasthan Politics: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अवैध प्रवासियों पर सख्त फैसलों की चर्चा जोरों पर है. हाल ही में 104 अवैध अप्रवासी भारतीयों को अमेरिकी सैन्य विमान से भारत भेजा गया, जहां उन्हें बेड़ियों से बांधकर लाया गया. इस मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया और अवैध प्रवासियों के साथ अमानवीय व्यवहार को लेकर सवाल उठाए.
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि अमेरिका द्वारा भारत के तमाम प्रवासियों को अवैध तरीके से अमेरिका में घुसने का कारण बताकर बेड़ियों में बांधकर सैन्य विमान से भारत भेजा जा रहा है. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की मुलाकात के बावजूद भारत सरकार ने भी इस अमानवीय तरीके का खुलकर विरोध नहीं किया, जिसके कारण यह स्थिति जारी है. इसके उलट भाजपा समर्थक ट्रंप की इस नीति को उचित तक बता रहे हैं.
अमेरिका द्वारा भारत के तमाम प्रवासियों को अवैध तरीके से अमेरिका में घुसने का कारण बताकर बेड़ियों में बांधकर सैन्य विमान से भारत भेजा जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प की मुलाकात के बावजूद भारत सरकार ने भी इस अमानवीय तरीके का खुलकर…
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 20, 2025
अशोक गहलोत ने लिखा कि अब जानकारी आई है कि अमेरिका में रह रहे चीन और रूस के करीब 3 लाख अवैध प्रवासियों के साथ ऐसा नहीं किया जा रहा है एवं उन्हें सामान्य पैसेंजर फ्लाइट से उनके देश भेजा जा रहा है. यह दिखाता है कि ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी भले ही एक-दूसरे को दोस्त कहकर दुनिया के सामने बातें करें, परन्तु अमेरिका भारत के साथ दोहरा व्यवहार कर रहा है. भारत सरकार को अपने नागरिकों के साथ किए जा रहे इस अपमानजनक एवं अमानवीय व्यवहार पर आपत्ति जतानी चाहिए.
भारत-अमेरिका के बीच अवैध प्रवासियों पर समझौता
बता दें कि भारत सरकार ने अमेरिका में रह रहे 18,000 अवैध प्रवासियों को वापस लेने पर सहमति जताई है. इसके तहत अमेरिका ने अवैध रूप से बसे भारतीयों को सीधे भारत भेजना शुरू कर दिया है. यह कदम दोनों देशों के बीच अवैध प्रवासियों के मुद्दे को हल करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इससे पहले 104 भारतीयों को अमेरिकी सैन्य विमान से भारत लाया गया था, जिससे यह मामला सुर्खियों में आ गया.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में फिर बदला मौसम का मिजाज, इन जगहों पर तूफानी बारिश के साथ गिरे ओले
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!