अलवर: खाद्य सुरक्षा टीम ने पांच कलाकंद निर्माता ईकाई के लिए सैंपल, कार्रवाई से मचा हड़कंप
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1800034

अलवर: खाद्य सुरक्षा टीम ने पांच कलाकंद निर्माता ईकाई के लिए सैंपल, कार्रवाई से मचा हड़कंप

अलवर न्यूज: खैरथल कस्बे में एसओजी जयपुर की टीम द्वारा विभिन्न कलाकंद की निर्माता ईकाई पर दबिश देकर कार्रवाई की गई. इस दौरान पांच कलाकंद निर्माता इकाई  पर सैंपर लिए गए.

अलवर: खाद्य सुरक्षा टीम ने पांच कलाकंद निर्माता ईकाई के लिए सैंपल, कार्रवाई से मचा हड़कंप

Kishangarh Bas, Alwar: कस्बे में एसओजी जयपुर की टीम द्वारा विभिन्न कलाकंद की निर्माण ईकाई पर दबिश दी गई. इधर मौके पर पहुंचकर भिवाड़ी जिला पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा सूचना पर मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी दल खैरथल कस्बे में पहुंचे.

कलाकंद निर्माण की इकाइयों से लिए गए नमूने

वहां पर पुलिस प्रशासन खैरथल द्वारा विभिन्न कलाकंद निर्माण की इकाइयों पर पुलिस प्रशासन के साथ नमूने लेने की कार्रवाई की गई. विजय दूध डेयरी खैरथल से स्वीट केक का नमूना, अमन मिल्क प्रोडक्ट खैरथल से डोडा बर्फी एवं स्वीट केक का नमूना, देवानंद मिल्क केक शॉप मंगली कॉलोनी खैरथल से डोडा बर्फी और कलाकंद का नमूना, भगवानदास मिल्कशॉप संजय कॉलोनी से मिल्क केक और डोडा बर्फी का नमूना, कामधेनु मिल्क प्रोडक्ट संजय कॉलोनी से मिल्क केक का नमूना लिया गया.

 पुराने खट्टे दूषित पनीर को करवाया नष्ट

पनीर निर्माण एवं विक्रय इकाई मैसर्स आवास डेयरी रघुनाथगढ़ रामगढ़ से पनीर का नमूना लिया गया. उक्त डेरी पर करीब 65 किलो पुराने खट्टे दूषित पनीर को मौके से नष्ट करवाया गया. इस दौरान डी एसपी जयप्रकाश बेनीवाल,भिवाड़ी डीएसटी टीम प्रभारी दारा सिंह मीणा, खैरथल थाना अधिकारी अंकेश कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसओजी की टीम, जिला भिवाड़ी पुलिस की स्पेशल टीम पुलिस थाना खैरथल की टीम एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी अलवर मौजूद रहे.

कार्रवाई के दौरान कलाकंद कारखाना मिठाई की दुकानों में हड़कंप मच गया अनेक दुकानदार व कलाकंद कारखाने वाले अपने प्रतिष्ठान बंद करके इधर उधर हो गए. इधर डीएसटी टीम भिवाड़ी के प्रभारी दारा सिंह मीणा ने बताया कि खैरथल क्षेत्र में मिलावटी कलाकंद, डोडा बर्फी आदि की बनाने की सूचना मिल रही थी. जिसके तहत एसओजी टीम जयपुर की ओर से छापामार कार्रवाई की गई थी. खैरथल क्षेत्र से मिलावटी कलाकंद व डोडा बर्फी सहित अन्य मिठाइयां दिल्ली मुंबई बिहार कोलकाता आदि जगह भेजी जाती है.

ये भी पढ़ें- 

मॉडलिंग के दिनों में ऐश्वर्या राय ने इतने लोगों को किया डेट! फेमस हुईं तो छूटते गए रिश्ते

Trending news