Alwar News: राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में कचरे का लगा ढेर, संक्रमित बीमारी फैलने का बढ़ा खतरा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2501339

Alwar News: राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में कचरे का लगा ढेर, संक्रमित बीमारी फैलने का बढ़ा खतरा

Alwar News: अलवर जिला अस्पताल राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में मोर्चरी घर के सामने जिला अस्पताल के अंदर का संक्रमित कचरे का ढेर अब खुले में गिरा हुआ है.पिछले काफी दिनों से यहां लगातार अस्पताल के अंदर से संक्रमित कचरा लाकर गिराया तो जाता है.

Alwar News: राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में कचरे का लगा ढेर,  संक्रमित बीमारी फैलने का बढ़ा खतरा
Alwar News: अलवर जिला अस्पताल राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में मोर्चरी घर के सामने जिला अस्पताल के अंदर का संक्रमित कचरे का ढेर अब खुले में गिरा हुआ है.पिछले काफी दिनों से यहां लगातार अस्पताल के अंदर से संक्रमित कचरा लाकर गिराया तो जाता है.
 
लेकिन नगर निगम या बाकी कर्मचारियों के द्वारा इस कचरे को उठाया नही जा रहा है. जिला अस्पताल में रोजाना हजारों की संख्या में मरीज आते है, जिसकी वजह से काफी भारी मात्रा में कचरा निकल कर आता है. लेकिन अस्पताल की तरफ से इस संक्रमित कचरे को न ढका गया ,न इसको तय स्थान पर डाल गया ,कचरे को खुले में गिरा रखा है. जिसके सामने मोर्चरी घर भी है. 
 
वहीं इस कचरे के ढेर के बगल में पार्किंग भी है .यह उपचार लेने आये या मरीजो से मिलने आये लोग अगर इस संक्रमित कचरे की वजह से बीमार हो जाते है. तो आखिर इनका जिम्मेदार कौन होगा. एक तरफ जिला कलेक्टर अर्तिका शुक्ला लगातार अलवर को अतुल्य अलवर स्वच्छ अलवर की थीम पर साफ सफाई में लगी हुई है.
 
एक पोर्टल भी लॉच किया है .कही भी कचरे या गंदगी से सम्बंधित कोई समस्या हो उसकी शिकायत दर्ज कराए ओर कुछ तय समय मे उस समस्या से निवारण पाये. लेकिन दूसरी तरफ अस्पताल प्रसासन जिला कलेक्टर के आदेशो की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दे रहा है.

Trending news